उत्तराखंड

पैट्रोल पंप पर जानलेवा हमले के मामले में चार और अभियुक्त गिरफ्तार

मसूरी।
कुनाल सेठी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 29 दिसंबर 2024 की सुबह करीब 3:30 बजे सुआखोली में स्थित उनके पैट्रोल पंप पर शराब पीने से मना करने पर कुछ युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस घटना के संबंध में कोतवाली मसूरी में मु0अ0सं0: 57/24 के तहत धारा 115(2), 191, 304(2), 351(2) और 352 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों, अर्पण थापा (18) और आदित्य रावत उर्फ गोपू (22) को गिरफ्तार किया। आज 3 जनवरी 2025 को, घटना में शामिल चार और अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है। इन अभियुक्तों के नाम हैं:
  • आयुष रावत (20), पुत्र विजेंदर सिंह, निवासी सेवलकला क्लेमनटाउन
  • अभिषेक दोंदियाल (24), पुत्र रोशन, निवासी अपर नत्थन पुर जोगीवाला नेहरू कॉलोनी
  • अनुभव थापा (22), पुत्र जयदीप थापा, निवासी अपर नेहरू ग्राम रायपुर
  • विपुल धले (21), पुत्र वंन्दन धले, निवासी रायपुर चौक
इन गिरफ्तारियों में मसूरी कोतवाली की पुलिस टीम और एसओजी टीम का योगदान रहा है। पुलिस टीम की अगुवाई निरीक्षक अरविंद कुमार ने की, जबकि एसओजी टीम का नेतृत्व निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने किया।
पुलिस अब भी बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है ताकि पूरी घटना की पूरी तरह से जांच हो सके और सभी दोषियों को कानून के कठघरे में लाया जा सके।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.