उत्तराखंड

देहरादून : ड्रग फ्री देवभूमि अभियान में दून पुलिस को बड़ी कामयाबी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि-2025” अभियान को सफल बनाने के लिए देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 768 ग्राम चरस और 6 किलो अवैध गांजा बरामद किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक जाना-पहचाना गैंगस्टर भी शामिल है।
डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान लालतप्पड़ के पास एक संदिग्ध स्कूटी (नंबर UK-07-FS-1689) को रोका और इस पर सवार सुमित बंसल को 1 किलो 640 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि सुमित बंसल मुजफ्फरनगर का कुख्यात गैंगस्टर है, जिस पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट, आबकारी अधिनियम और वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगी होने के कारण यह भी जब्त की गई है।
डालनवाला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आराघर शराब ठेके के पास दानिश शौकत नामक व्यक्ति को 768 ग्राम चरस के साथ पकड़ा, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। दानिश शौकत, सहारनपुर का निवासी, वर्तमान में देहरादून में रहता है।
सेलाकुई पुलिस ने डिक्सन कंपनी के पीछे महेश साहनी को 4 किलो 180 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये है। महेश साहनी बिहार के दरभंगा से है और अभी सेलाकुई में रह रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी ताकि “ड्रग फ्री देवभूमि-2025” का लक्ष्य पूरा किया जा सके।
पुलिस की अपील: पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और देवभूमि को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.