उत्तराखंड

पौड़ी से ताजा खबर: सिरासू गांव में जिलाधिकारी की रात्रि चौपाल, पर्यटन का नया ठिकाना बनेगा

जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की बात, वेडिंग डेस्टिनेशन की राह दिखाई।
पौड़ी :
सरकार के तीन साल पूरे होने की खुशी में पौड़ी के यमकेश्वर विकासखंड के सिरासू गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने खुद इसकी अगुवाई की और ग्रामीणों से दिल खोलकर बात की। उनकी समस्याओं का हल निकालने के साथ ही गांव को पर्यटन का नया हॉटस्पॉट बनाने के लिए बड़े सुझाव दिए। जिलाधिकारी के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई जिलाधिकारी रात में चौपाल लगाकर उनकी बात सुनने आया और पर्यटन को बढ़ाने की राह दिखाई।
skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
सिरासू बनेगा पर्यटन का मॉडल
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी के किनारे बसा सिरासू गांव पर्यटन का मॉडल बन सकता है। इसे वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी तैयार करने की संभावनाएं तलाशी गईं। उन्होंने उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी को झूला पुल की मरम्मत, दुकानों के लिए जगह, चेंजिंग रूम, शौचालय, पैदल रास्तों की मरम्मत, साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट की योजना बनाकर रिपोर्ट देने को कहा। साथ ही, वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए एनआरएलएम समूह की महिलाओं को जोड़ने का प्लान बनाया, ताकि वे भी कमाई का जरिया बना सकें।
वेबसाइट से बढ़ेगा पर्यटन
डॉ. चौहान ने सिरासू के लिए एक वेबसाइट बनाने का आइडिया दिया, जिससे पर्यटकों को गांव और वेडिंग डेस्टिनेशन की पूरी जानकारी मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि पर्यटन को बढ़ाने के लिए जरूरी काम जल्द से जल्द पूरे हों, ताकि ज्यादा से ज्यादा सैलानी यहां पहुंचें और उन्हें हर सुविधा मिले।
ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल, होमस्टे रिन्युअल और मोटर मार्ग की मरम्मत जैसी दिक्कतें सामने रखीं। होमस्टे रिन्युअल की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को ऑनलाइन परेशानी को देखते हुए ऑफलाइन रिन्युअल का रास्ता खोलने को कहा। पेयजल की समस्या पर खंड विकास अधिकारी को 72 घंटे में सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि पेयजल की दिक्कत बनी तो संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा। ग्रामीणों ने सिरासू मोटर मार्ग ठीक करने की मांग भी उठाई।
सड़क से लेकर पेंशन तक के वादे
जिलाधिकारी ने सड़क के खराब हिस्सों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभाग को फटकार लगाई। साथ ही, दैवीय आपदा से हुए छोटे-मोटे नुकसान को ठीक करने का भरोसा दिया। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को पेंशन, कृषि विभाग को किसान पेंशन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और सौर स्वरोजगार योजना का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने का आदेश दिया।
मौके पर बड़े अधिकारी
चौपाल में पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अरविंद कुमार, खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप समेत कई अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.