उत्तराखंड

कौसानी पंपिंग पेयजल योजना का जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया स्थलीय निरीक्षण

– निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कतई भी समझौता नही किया जाएगा – डीएम

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत निर्माणधीन कौसानी पंपिंग पेयजल योजना का जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को पम्पिंग योजना के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि कौसानी सहित अन्य आसपास की बड़ी आबादी को इसका लाभ यथा समय मिल सके। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर पड़ी निर्माण सामाग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर ही निर्माण सामाग्रियों के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कतई भी समझौता नही किया जाएगा। गुणवत्ता में कमी पाए जाने और शिकायत मिलने की दशा में सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

शनिवार को जिलाधिकारी ने कौसानी पेयजल पंपिंग योजना का निरीक्षण किया तथा ब्लू प्रिंट के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्था जल निगम को निर्देश दिए कि कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय तथा निर्माण कार्य व टैंक निर्माण भविष्य की जनसंख्या को देखते हुए मानक के अनुसार किया जाए। निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पंपिंग योजना में विद्युत कार्य के लिए भी गुणवत्तायुक्त व मानक के अनुसार उपकरणों का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से कौसानी समेत आसपास के अन्य गांवों को लाभान्वित किया जाना है तथा पर्यटकों की आमद को देखते हुए भी यह योजना कारगर साबित होगी। इसलिए योजना को समयबद्धता,गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता वीके रवि,सहायक अभियंता बीएल रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.