उत्तराखंड

जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित

गरुड़

जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के लिए विकास खंड गरुड़ के राइंका मैगड़ीस्टेट परिसर में शनिवार को दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास व जिलाधिकारी आशीष भटगांई की उपस्थिति में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित हुआ। दर्जा राज्य मंत्री, विधायक व जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण कर जानकारियां ली।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

बहुउद्देशीय शिविर में सड़क,स्वास्थ्य,बिजली,पानी,आवास आदि मुददों को लेकर कुल 42 समस्याएं व शिकायतें दर्ज हुई। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में अधिकांश शिकायतें एवं समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

बहुउद्देशीय शिविर में मैगड़ीस्टेट निवासी नारायण गिरि,सिमखेत निवासी परूली देवी व मजकोट निवासी हरीश सिंह एवं सिमखेत, पिंगलो निवासी पान सिंह ने आवासीय भवन दिलाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिए। शिविर में आवास से संबंधित अधिक मामले आने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को क्षेत्र का विस्तृत सर्वे कराने के निर्देश दिए। लडखेत मनाखेत के ग्रामीणों ने ग्रामसभा के तोक लड़खेत के कालीगाड में पुल बनाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने ईई लोनिवि को तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सेलाबगड़ के ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित सिमखेत-मैगडीस्टेट(तोक सेलाबगड़) रोड को नृसिंह चैरा में मिलान एवं धनीगधेरा में आरसीसी पुल बनाने की मांग की,जिस पर जिलाधिकारी ईई पीएमजीएसवाई को आवश्यक कार्यवही करने के निर्देश दिए। जगदीश सिंह परिहार निवासी सेलाबगड़ से गांव में जंगली जानवरों को भय बताते हुए गांव में सोलर लाईट लगाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भिलकोट निवासी बहादुर सिंह के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकरी आशीष भटगांई ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही शिविरों का मुख्य उद्देश्य है। अधिकारी शिविर में आयी समस्याओं का एक पक्ष के अंदर निराकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाय। उन्होंने अधिकारियों को व्यक्तिगत रूचि लेकर समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

बहुउद्देशीय शिविर में पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग,डेयरी विकास विभाग,उद्यान व कृषि एवं सेवायोजन विभाग द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आपदा के दौरान घटित घटना में राहत एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई। उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बाल विकास विभाग द्वारा नंदा गौरा देवी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी गई व पशुपालन विभाग ने पशुपालकों को दवा वितरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इसके अलावा अन्य विभागों द्वारा भी अपने-अपने विभाग से संबंधित योजना की जानकारी लोगों को दी।

शिविर में निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहनी, गोपाल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा हरीश सिंह रावत, राजू लोहनी, सीडीओ आरसी तिवारी, एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, डीएचओ आरके सिंह, सेवायोजन अधिकारी प्रवीण गोस्वामी, ईई लोनिवि संजय पांडे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.