श्रीनगर गढ़वाल।
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार और जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार, श्रीनगर के बाह्य न्यायालय में आज 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस अदालत में कुल 194 मामलों का निपटारा किया गया।
सिविल जज (जूनियर डिविजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) अलका की अध्यक्षता में विभिन्न प्रकार के मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें एमवी एक्ट से जुड़े 183, एनआई एक्ट से 7, डीबी एक्ट से 3 और एक सिविल वाद शामिल थे।
इस मौके पर बार काउंसिल ऑफ उत्तराखण्ड के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी, बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश जोशी, पीठ के विद्वान अधिवक्ता बलवीर सिंह रौतेला, सचिव ब्रह्मानन्द भट्ट, विकास पन्त, प्रदीप मैठाणी, देवी प्रसाद खरे, जगजीत सिंह जयाड़ा, विकास कठैत, आनन्द सिंह बुटोला, कविता मेवाड़ एडवोकेट, सोनाली जैन, एडवोकेट भूपेन्द्र पुण्डीर, एडवोकेट सुबोध भट्ट सहित कई अन्य विद्वान अधिवक्ता उपस्थित रहे।