पौड़ी गढ़वाल।
साइबर ठगों ने हाल ही में अनेक नये तरीकों से आम लोगों को अपना शिकार बनाया है। इनमें फोन कॉल के जरिये AI से आवाज बदलकर धोखाधड़ी, पोर्टल के माध्यम से आकर्षक लाभ का वादा, ऑनलाइन खरीदारी, व्यापार का लालच, व्हाट्सएप पर लॉटरी, बिजली कनेक्शन काटने, टिकट बुकिंग रद्द करने, होटल बुकिंग आदि के नाम पर ठगी की गई है। इसके अलावा ई-मेल, लिंक भेजकर और सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम पर प्रलोभन भरे ऑफरों से कई व्यक्ति ठगे जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्री लोकेश्वर सिंह के नेतृत्व में, साइबर सेल पौड़ी ने जनवरी 2024 से अब तक साइबर ठगी के 95 मामलों में 46 अभियोग पंजीकृत किए हैं। इनमें से 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 23 व्यक्तियों को 41 CrPc/35(3) BNS नोटिस भेजकर 55,37,200 रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कराए गए हैं।
इसी क्रम में, फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट (FFU) ने जनवरी 2024 से 10 मामलों में 26 अभियोग दर्ज किए, जिसमें 10 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 6 व्यक्तियों को नोटिस देकर 48,49,000 रुपये पीड़ितों को लौटाए गए।
जनपद की साइबर सेल कोटद्वार ने कुल 105 मामलों में 72 अभियोग पंजीकृत किए हैं, जिसमें 29 लोगों को गिरफ्तार कर और 29 को नोटिस देकर 1,03,86,200 रुपये पीड़ितों को वापस करवाए गए।