खेल

4 ओवर में 5 विकेट, एमएस धोनी के नए धुरंधर ने बल्लेबाजों को नचाया, सिर्फ 30 लाख में CSK ने खरीदा

अनुभवी लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ने कमाल की गेंदबाजी की. (File)Image Credit source: Maharaja T20

चेन्नई सुपर किंग्स जिन खिलाड़ियों को भी खरीदती है, अक्सर वो दमदार प्रदर्शन करते ही हैं. अब चेन्नई जिन भी खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदती है, उनको लेकर टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से चर्चा करती ही है. ऐसे में यही माना जाता है कि चेन्नई में आने वाले हर खिलाड़ी पर एमएस धोनी की सहमति की मुहर लगती है और खिलाड़ियों के टैलेंट को लेकर धोनी की पारखी नजर किसी से छुपी नहीं है. आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऐसे ही एक खिलाड़ी को चेन्नई ने सिर्फ 30 लाख में खरीदा और ये खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहा है. बात हो रही है लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल की, जिन्होंने अकेले दम पर आधी टीम को ढेर कर दिया.

श्रेयस के सामने नहीं टिके बल्लेबाज

कर्नाटक के अनुभवी लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल का ये जलवा देखने को मिला सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में. इंदौर के होलकर स्टेडियम में शुक्रवार 29 नवंबर को खेले गए मुकाबले में कर्नाटक का सामना सिक्किम से हुआ. पूर्व चैंपियन कर्नाटक के लिए ये मुकाबला पहले से ही आसान नजर आ रहा था क्योंकि खिलाड़ियों की काबिलियत के मामले में सिक्किम उसके सामने कहीं नहीं ठहरता. फिर भी कर्नाटक को मैदान पर अपना दबदबा दिखाना था और श्रेयस गोपाल ने उसके लिए ये काम किया.

घरेलू क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक अपनी लेग ब्रेक और गुगली का कई बार जलवा दिखा चुके गोपाल ने इस बार भी निराश नहीं किया. उनकी गेंदों का सिक्किम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. श्रेयस ने अपनी लेग ब्रेक के जाल में सिक्किम की आधी टीम को फंसा दिया और उसे सिर्फ 82 रन पर ढेर कर दिया. गोपाल ने इस दौरान 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन खर्चे और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. 24 गेंदों के उनके स्पैल में 13 गेंदों पर कोई भी रन नहीं आया था. उनके अलावा विद्याधर पाटिल ने 3 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.

अब CSK में मिलेगा खूब मौका?

ये गोपाल के टी20 करियर में तीसरा मौका है, जब उन्होंने एक पारी में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं. पिछले कुछ आईपीएल सीजन में गिने-चुने मैच ही खेलने वाले गोपाल से इस बार चेन्नई के लिए अहम साबित हो सकते हैं. गोपाल ने 52 मैच के अपने IPL करियर में 52 विकेट लिए हैं. मुकाबले की बात करें तो कर्नाटक के लिए ये लक्ष्य मुश्किल नहीं था और उसने सिर्फ 5.4 ओवर के अंदर ही 86 रन कूटते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. उसके लिए मनीष पांडे ने 13 गेंदों में 30 रन और केएल श्रीजित ने 13 गेंदों में 37 रन कूट दिए.

Related Posts