देहरादून: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में आयोजित व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में नैनीताल के हल्द्वानी में स्थित इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम और टिहरी गढ़वाल के भिलंगना के बूढ़ाकेदार में बाढ़ सुरक्षा कार्यों की सैद्धांतिक और वित्तीय स्वीकृति दी है।
मुख्य सचिव ने बताया कि गोला नदी में बाढ़ के चलते स्टेडियम के निकट मलबा, रेत और पत्थर जमा होने से स्टेडियम की तलहटी में भू-कटाव हुआ, जिससे स्टेडियम का एक बड़ा हिस्सा नदी में बह गया। भविष्य में और नुकसान से बचाने के लिए, बाढ़ सुरक्षा कार्यों को तत्काल और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना आवश्यक है। इस कार्य के लिए 3682.97 लाख रुपये की योजना का वित्तपोषण आपदा न्यूनीकरण फंड से किया जाएगा। कार्यदायी संस्था आपदा प्रबंधन और सिंचाई विभाग होंगे।
टिहरी गढ़वाल में भी भारी वर्षा और बादल फटने के कारण धर्मगंगा और बालगंगा नदियों के तटों पर बाढ़ आने से दुकानें, आवासीय भवन और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, यह जरूरी है कि बाढ़ सुरक्षा कार्य समय पर पूरे हों। इस योजना के लिए 1706.37 लाख रुपये का खर्च आपदा न्यूनीकरण फंड से होगा।
रतूड़ी ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों में गुणवत्ता और समय सीमा को सख्ती से ध्यान में रखने का निर्देश दिया।
बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों के सचिव, अपर सचिव और विभागीय अधिकारी मौजूद थे।