हल्द्वानी/भीमताल।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के जन्मदिवस पर नैनीताल जिले के सभी विकासखंडों में बहुउद्देशीय शिविर (Multi-Purpose Camps) आयोजित किए गए। हल्द्वानी के राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ (Government Inter College Lamachaur) और ओखलकांडा विकासखंड के तहसील खनस्यूँ परिसर (Khansyun Tehsil Campus) में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों को जोड़ा।
शिविर का शुभारंभ और संवाद | Inauguration and Interaction
हल्द्वानी शिविर का शुभारंभ सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) और विधायक बंशीधर भगत (MLA Banshidhar Bhagat) ने किया। ओखलकांडा शिविर में क्षेत्र प्रमुख के.डी. रुवाली (K.D. Ruwali), जनप्रतिनिधि, और ग्रामीण शामिल हुए।
मुख्यमंत्री धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभकामनाएं दीं और उपस्थित लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि सरकार अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है।2. हल्द्वानी शिविर: उपलब्धियां | Achievements at Haldwani Camp
- स्वास्थ्य विभाग: 69 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण।
- पशुपालन विभाग: 27 पशुपालकों को दवा और जानकारी।
- उद्यान विभाग: 17 किसानों को लाभ।
- कृषि विभाग: 46 लोगों को परामर्श और औषधि।
- रोजगार मेला: कौशल विकास और सेवायोजन विभाग द्वारा आयोजित। 85 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि., रुद्रपुर ने 14 और अशोका लीलैंड समूह, रुद्रपुर ने 50 अभ्यर्थियों का चयन किया, जिन्हें 18 सितंबर को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया।
- अन्य विभागों (उरेडा, विद्युत, पेयजल, समाज कल्याण, उद्योग, पंचायतीराज, ग्रामीण अभियंत्रण, श्रम, राजस्व, नगर निगम) ने योजनाओं की जानकारी दी।
ओखलकांडा शिविर: उपलब्धियां | Achievements at Okhalkanda Camp
- स्वास्थ्य विभाग: 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण।
- कृषि और उद्यान विभाग: 35 किसानों को लाभ।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: 12 लाभ वितरित।
- बाल विकास विभाग: 5 महालक्ष्मी किट प्रदान।
- तकनीकी परामर्श: 56 लोगों को।
- समाज कल्याण विभाग: 26 पेंशन स्वीकृत, बीपीएल सूची में 29 प्रविष्टियां, 5 जन्म प्रमाणपत्र, 1 मृत्यु प्रमाणपत्र, 2 वृद्ध पेंशन स्वीकृत।
- ग्रामीण आजीविका विभाग: 3,500 रुपये का विक्रय।
- ग्रामीणों की मांग: तल्ली पोखरी से चकसैदुल सालगांव तक सड़क निर्माण।
सांसद अजय भट्ट का बयान | Statement by MP Ajay Bhatt
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि शिविर स्वास्थ्य सुविधाएं और योजनाएं जनता तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम हैं। महिला समूहों (Women Groups) को कौशल प्रदर्शन और आत्मनिर्भरता का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस (PM’s Birthday) पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा (Seva Pakhwada) मनाया जाएगा। इसमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, आयुष्मान कार्ड, रक्तदान शिविर, और स्वच्छता अभियान होंगे।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति | Key Attendees
- हल्द्वानी: दर्जा राज्यमंत्री सुरेश भट्ट (Suresh Bhatt), ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़ (Manju Gaur), जिला पंचायत सदस्य डॉ. छवि कांडपाल (Dr. Chhavi Kandpal), नोडल अधिकारी/उपजिलाधिकारी राहुल साह (Rahul Sah), सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया (Priyanka Gariya), तहसीलदार मनीषा बिष्ट (Manisha Bisht), तहसीलदार अशुल भट्ट (Ashul Bhatt), खंड विकास अधिकारी देशराजा (Deshraja), ज्येष्ठ प्रमुख सुरेंद्र नदगली (Surendra Nadgali), जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कोटलिया (Pramod Kotliya), और अन्य।
- ओखलकांडा: आईएएस अंशुल भट्ट (IAS Anshul Bhatt), खंड विकास अधिकारी देशराजा, ज्येष्ठ प्रमुख सुरेंद्र नदगली, जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कोटलिया, जनप्रतिनिधि, और ग्रामीण।