पौड़ी।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के एकमात्र राहू मंदिर परिसर और इसके आसपास के नदी तटों पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक भव्य सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में 70 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी, मंदिर समिति और व्यापार मंडल के सदस्य शामिल हुए।
सफाई अभियान के दौरान 25 बैग कचरा इकट्ठा किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने स्वयं निस्तारण केंद्र भेजने की व्यवस्था की। जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थायी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित होने तक जिला पंचायत को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में फलदार पौधा भी रोपा।

इसके बाद जिलाधिकारी ने कांडई गांव में प्रस्तावित हेलीपैड के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही, मंदिर परिसर के पास कूड़ा संग्रहण केंद्र के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश राजस्व उपनिरीक्षक को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मुख्य मार्ग से राहू मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश के एकमात्र राहू मंदिर को भारत और विश्व के धार्मिक मानचित्र पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के लिए सड़क, हेलीपैड और कूड़ा संग्रहण केंद्र जैसी मूलभूत सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, कार्य अधिकारी जिला पंचायत भावना रावत, तहसीलदार दीवान राणा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार यादव, आकाश बेलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष पैठाणी नरेंद्र सिंह, मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद रावत, उपनिरीक्षक आनंद सिंह खरोला, नायब तहसीलदार पूरण प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।