उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जरूरतमंदों को एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस सुविधा देने के दिए निर्देश।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
Chief Minister Pushkar Singh Dhami gave instructions to provide ambulance and air ambulance facilities to the needy.
 

देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंदों को समय पर एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द से जल्द एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया जाए।

 

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि यदि किसी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के परिवार को मृत्यु के बाद दाह संस्कार में कठिनाई हो, तो जिलाधिकारी उस परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करें या मृतक के दाह संस्कार की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि यदि किसी परिवार को शव को घर तक लाने में आर्थिक कठिनाई हो रही हो, तो जिलाधिकारी एंबुलेंस की व्यवस्था करके शव को घर पहुंचाने में मदद करेंगे।

 

शीतकालीन चारधाम यात्रा का प्रचार

 

मुख्यमंत्री ने चारधाम के शीतकालीन स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन स्थलों का पौराणिक महत्व है और श्रद्धालुओं को इन स्थलों के दर्शन से वही आध्यात्मिक लाभ मिलता है जो नियमित चारधाम यात्रा से मिलता है। शीतकाल में केदारनाथ की पूजा ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में, बदरीनाथ की पाण्डुकेश्वर और ज्योर्तिमठ में, यमुनोत्री की खरसाली और गंगोत्री की मुखवा में होती है।

 

इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक ए.पी. अंशुमन और एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.