उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने हाईस्कूल टॉपरों को दिया भारत दर्शन का उपहार

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हाईस्कूल परीक्षा 2024 के 157 मेधावी छात्र-छात्राओं के दल को हरी झंडी दिखाकर भारत दर्शन के लिए रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये छात्र उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और विशिष्टता को देश के कोने-कोने में पहुंचाएंगे। शिक्षा विभाग ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के लिए शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत की है। पहले दल को हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

 
मुख्यमंत्री ने छात्रों से कहा कि उत्तराखंड आज देश के लिए बेस्ट प्रैक्टिस स्थापित कर रहा है, जिसका उल्लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी किया है। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण न केवल शिक्षा में नया अध्याय जोड़ेगा बल्कि छात्रों को उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनने का अवसर भी देगा।
छात्रों को उत्तराखंड की पवित्र नदियों, देवस्थानों, पर्यटन स्थलों की जानकारी देने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने शीतकालीन चारधाम यात्रा के बारे में भी जानकारी साझा करने का आह्वान किया, जहां शीतकाल में भी भक्त दर्शन कर सकते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर शिक्षा के व्यापक विकास के लिए विद्या समीक्षा केंद्र के दूसरे चरण की घोषणा की और निदेशालय में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नाली निर्माण की बात कही। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के लिए यह पहली बार है कि ब्लॉक स्तर के टॉपर छात्रों को ऐसा शैक्षिक भ्रमण प्रदान किया जा रहा है। छात्र आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम के साथ-साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों से भी मिलेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड अपार आईडी निर्माण में देश के टॉप 10 राज्यों में शामिल है और अगले शैक्षिक सत्र से छात्रों को निशुल्क कॉपियां भी प्रदान की जाएंगी।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ, राजपुर विधायक खजान दास, कैंट विधायक सविता कपूर सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.