उत्तराखंड

देहरादून में भाजपा का कांग्रेस भवन घेराव, PM Modi’s Mother’s Insult

देहरादून में भाजपा का कांग्रेस भवन घेराव, PM Modi’s Mother’s Insult

देहरादून।

1 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) महानगर देहरादून के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन का घेराव किया गया। इस प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की स्वर्गीय माता जी के प्रति की गई अमर्यादित एवं अपमानजनक टिप्पणी (insulting remark) का विरोध दर्ज कराना था।

राहुल गांधी से माफी की मांग (Demand for Apology from Rahul Gandhi)

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी से तत्काल सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि या विपक्ष के नेता को इस स्तर तक गिरकर टिप्पणी करना अथवा करवाना न केवल अशोभनीय है, बल्कि भारतीय संस्कृति और मर्यादा के भी खिलाफ है।

‘मातृशक्ति का अपमान’ – सिद्धार्थ अग्रवाल (Sidhharth Agrawal: ‘Insult to Motherhood’)

महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “प्रधानमंत्री जी की माता जी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है। कांग्रेस पार्टी को इसके लिए देश से क्षमा माँगनी चाहिए।”

भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी (Warning of Fierce Agitation)

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार की अभद्र एवं असंवेदनशील टिप्पणियाँ दोहराई गईं तो पार्टी उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।

प्रदर्शन में प्रमुख उपस्थिति (Key Attendees at the Protest)

इस घेराव एवं विरोध प्रदर्शन में राजपुर विधानसभा के विधायक श्री खजान दास जी, कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, राज्य मंत्री श्री कैलाश पंत, श्रीमती विनोद उनियाल, श्री पुनीत मित्तल, श्री शादम शम्स, श्री अनिल गोयल, श्री भगवत प्रसाद मकवाना, प्रदेश मंत्री श्री आदित्य चौहान, श्री आशीष रावत, श्री सुरेन्द्र राणा, श्री विजेंद्र थपलियाल, श्री संकेत नौटियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री देवेन्द्र बिष्ट, श्री पारस गोयल, श्री तरुण जैन, श्री पंकज शर्मा, श्री अजय शर्मा, श्री उज्जवल नेगी, श्री प्रदीप कुमार, श्री रतन सिंह चौहान, श्री मोहित शर्मा, श्रीमती अर्चना बागड़ी, श्री संदीप मुखर्जी, श्री सुभाष बालियान, श्री अनिल गुप्ता, श्री बलदेव नेगी,

श्री विपिन खंडूरी, श्री गुरप्रीत, श्री बलजीत सोनी, श्री अशोक वर्मा, श्री योगेश घाघट, श्रीमती अनिता गर्ग, श्री आशीष शर्मा, श्री विपुल मंडोली, श्री प्रकाश बडोनी, श्री राहुल लारा, श्री सुमित पाण्डेय, श्री प्रदीप रावत, श्रीमती सुषमा कुकरेती, श्री अवधेश तिवारी, श्री साक्षी शंकर, श्रीमती यासमीन आलम, श्री शहजाद खान, श्रीमती सुषमा कुकरेती, श्रीमती पूनम ममगाईं, श्रीमती अंजू बिष्ट, श्रीमती हिमानी झा, श्रीमती नीलू साहनी, श्रीमती बबली चौहान, श्रीमती दिव्या नेगी, श्रीमती सीता रावत, श्रीमती संध्या थापा, श्रीमती अंजू, श्रीमती समीना सिद्दीकी, श्रीमती विमला गौड, श्रीमती मंजू चौहान सहित भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Shares: