बिहार बोर्ड रिजल्ट
बिहार की शिक्षा बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी कर सकती है। बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी अपडेट है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की से सीनियर सेकेंडरी कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक हुआ था। वहीं, कक्षा 10वीं (सेंकेडरी) की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद बीएसबीई की ओर से कॉपियां चेक होनी शुरू कर दी गई हैं। जैसे ही कॉपियों का मूल्यांकन खत्म होगा रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
सीनियर सेकेंडरी और सेंकेडरी की परीक्षा में कुल 39 लाख बच्चों ने परीक्षा दी है। अब इन छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। कॉपियों की चेकिंग खत्म होने के बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट आनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और seniorsecondary.biharboardonline.com पर जारी करेगी।
रिजल्ट देखने के लिए किन-किन चीजों की होगी जरूरत?
बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एग्जाम के समय मिला रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी। अगर कोई छात्र अपना रोल नंबर या रोल कोड भूल गया है तो वह अपने एडमिट कार्ड को ढूंढ ले क्योंकि यह उसमें लिखा है।
कब जारी होगा रिजल्ट?
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह इस साल भी पहले जारी किए जाने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के रिजल्ट मार्च के अंत में आ सकते हैं। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने भी एक आधिकारिक नोटिस में जानकारी दी है कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च से 31 मार्च के बीच जारी किए जा सकते हैं। वहीं, मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं के रिज्लट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी हो सकते हैं। इस साल उम्मीद जताई गई है कि पिछले साल के रिजल्ट के मुकाबले इस साल और बेहतर रिजल्ट आएँगे।नसाल 2024 में कक्षा 10वीं के रिजल्ट 31 मार्च को जारी किए गए थे, जबकि कक्षा 12वीं के रिजल्ट 23 मार्च को ही जारी हो गए थे।
दिल्ली हाईकोर्ट में CLAT 2025 परिणाम संशोधन को लेकर सुनवाई टली, काउंसलिंग की तारीखें जल्द घोषित होंगे
UNICEF Internship 2025: क्या है अप्लाई करने के लिए एलिजिबिलटी, कैसे करें आवेदन? जानें
Latest Education News