उत्तराखंड

बीकेटीसी मुख्य कार्यकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर परिसर में भिक्षावृत्ति रोकने और अतिक्रमण हटाने का निरीक्षण किया | Badrinath Temple Encroachment Removal and Begging Ban

बीकेटीसी मुख्य कार्यकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर परिसर में भिक्षावृत्ति रोकने और अतिक्रमण हटाने का निरीक्षण किया | Badrinath Temple Encroachment Removal and Begging Ban

श्री बदरीनाथ धाम।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) (Shri Badrinath-Kedarnath Temple Committee) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी (Hemant Dwivedi) के निर्देशों पर मुख्य कार्यकारी विजय प्रसाद थपलियाल (CEO Vijay Prasad Thapliyal) ने शनिवार 13 सितंबर की देर शाम से रविवार को मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने मंदिर सिंहद्वार (temple singhdwar), मंदिर मार्ग (temple path), दर्शन पंक्ति (darshan queue), अलकनंदा घाट (Alaknanda Ghat), और तप्तकुंड क्षेत्र (Taptakund area) में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति रोकना और अतिक्रमण हटाना था, ताकि मंदिर की पवित्रता बनी रहे।

भिक्षावृत्ति पर रोकथाम | Ban on Begging

मुख्य कार्यकारी ने मंदिर परिसर में कुछ साधु भेषधारी तीर्थयात्रियों द्वारा दान-दक्षिणा लेने और भिक्षा मांगने की समस्या का संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि इससे बीकेटीसी की छवि प्रभावित हो रही है। ऐसे कृत्यों पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई समिति (action committee) गठित की गई, जिसमें मंदिर अधिकारी राजेंद्र सिंह चौहान (Mandir Adhikari Rajendra Singh Chauhan),

प्रधान सहायक राजेंद्र सेमवाल (Pradhan Sahayak Rajendra Semwal), और मुख्य सहायक जगमोहन बर्तवाल (Mukhya Sahayak Jagmohan Bartwal) सदस्य हैं। समिति मंदिर परिसर का नियमित निरीक्षण करेगी और ध्यान के नाम पर लंबे समय तक बैठने वालों को दर्शन के बाद बाहर करने का कार्य सुनिश्चित करेगी।

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई | Encroachment Removal Action

मंदिर बाहरी क्षेत्र में प्रसाद दुकानों (prasad shops) के नाम पर अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यकारी ने कहा कि इसे हटाना आवश्यक है। इसके लिए कार्रवाई समिति में प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप (Administrative Officer Kuldeep) को अध्यक्ष, सीजनल लिपिक अजीत भंडारी (Seasonal Clerk Ajit Bhandari), और दिनेश भट्ट (Dinesh Bhatt) को सदस्य नामित किया गया। समिति मंदिर मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगी और मुख्य कार्यकारी को रिपोर्ट सौंपेगी।

समिति का प्रकारसदस्यउद्देश्य
भिक्षावृत्ति नियंत्रणराजेंद्र सिंह चौहान (अध्यक्ष), राजेंद्र सेमवाल, जगमोहन बर्तवालभिक्षा मांगने वालों को हटाना
अतिक्रमण हटानाकुलदीप (अध्यक्ष), अजीत भंडारी, दिनेश भट्टप्रसाद दुकानों का अतिक्रमण समाप्त करना

निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी | Officials Present During Inspection

निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी (In-Charge Officer Vipin Tiwari), थाना प्रभारी नवनीत भंडारी (Station House Officer Navneet Bhandari), और अवर अभियंता गिरीश रावत (Junior Engineer Girish Rawat) सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी का बयान | Statement by BKTC Media In-Charge

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ (Dr. Harish Gaud) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोनों समितियां मंदिर परिसर में भिक्षावृत्ति नियंत्रण और बाहरी क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेंगी। वे आख्या के माध्यम से मुख्य कार्यकारी को अवगत कराएंगी, जो मंदिर पवित्रता (temple sanctity) सुनिश्चित करेगी।

मंदिर व्यवस्थाओं में सुधार | Improvements in Temple Arrangements

बीकेटीसी (BKTC) की यह पहल श्री बदरीनाथ धाम (Shri Badrinath Dham) की पवित्रता और व्यवस्था को मजबूत करेगी। भिक्षावृत्ति और अतिक्रमण हटाने से तीर्थयात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

Shares: