उत्तराखंड

सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों से बचने के लिए जागरूकता फैलाने की पहल में जुटी पुलिस

पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में महिला अपराध, साइबर अपराध और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का कार्य करें। उन्होंने खासतौर पर स्कूली छात्र-छात्राओं और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की बात कही है। इसके साथ ही, नए कानूनों (BNS, BNSS, BSA) के बारे में भी आम जनता को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

इस दिशा में रिखणीखाल पुलिस टीम ने ग्राम कोटनाली और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धखाल (चुरानी) में छात्रों और युवाओं के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में महिला मंगल दल, ग्राम सभा के सभी पंचायत सदस्यों और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को भी शामिल किया गया।

uttarakhand police awareness program

पुलिस ने डिजीटल अरेस्ट, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा, गुड टच-बेड टच, बच्चों में लेगिंग अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों और आपातकालीन नंबर डायल-112, साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, गांव के पंचायत भवन और बारात घर में जागरूकता वाले फोटो पॉम्पलेट चस्पा किए गए और WhatsApp स्टेटस के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करने की सलाह दी गई।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.