भारत

विद्यार्थियों को ज्ञाान के साथ अच्छे संस्कार भी दे रहा आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय : हरविंदर कल्याण

घरौंडा हरियाणा

आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा का 32वां वार्षिक समारोह एवं पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण तथा सम्माननीय अतिथि डॉ. राजेंद्र विद्यालंकार (ओएसडी राज्यपाल गुजरात देवव्रत आचार्य) थे। अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश चंद्र आर्य ने की। इससे पूर्व विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण एवं डॉ. राजेंद्र विद्यालंकार ने छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

उन्होंने बच्चों के भविष्य के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे सामने व अभिभावकों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है कि बच्चों को सोशल मीडिया से कैसे दूर रखें, इसमें अभिभावकों के सहयोग की आवश्यकता है। कल्याण ने आगे कहा कि आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विद्यार्थियों को आधुनिक ज्ञान के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी दे रहा है ताकि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल हो सके।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने कहा कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश चंद्र आर्य ने कहा कि इस विद्यालय की प्रबंधक कमेटी का मुख्य लक्ष्य है बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध करवा कर उनके जीवन का सर्वांगीण विकास करवाना ताकि यहां से शिक्षा प्राप्त करके उच्च पदों को ग्रहण कर सके। इस अवसर पर डायरेक्टर बलजीत सिंह आर्य, महेंद्र सिंह प्रबंधक कमेटी सदस्य, सुखबीर लाठर समाजसेवी, भाग सिंह आर्य, डॉ. राजपाल, विनोद शर्मा अमृतपुर, शिवकुमार आर्य, डॉक्टर धर्मबीर सिंह, सुभाष राणा आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.