उत्तराखंड

सेना के जवान के साथ साढ़े 22 लाख की ठगी, IAS दीपक रावत ने डीलर पर दर्ज किया मुकदमा

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
हल्द्वानी: हल्द्वानी में जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में आर्मी के एक जवान से जमीन दिलाने के नाम पर 22.50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देश पर पुलिस ने प्रापर्टी डीलर पर मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि डीलर ने जमीन का पैसा लेकर चार साल तक रजिस्ट्री नहीं की और लगातार टालमटोल करता रहा।

 

नैनीताल के ग्राम बड़ौन के निवासी किशन सिंह चिलवाल ने बताया कि वह जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात हैं। साल 2020 में हल्द्वानी के हरिपुर कुंवर आनंदपुर निवासी जीवन सिंह पडियार से उनकी मुलाकात हुई। जीवन ने खुद को प्रापर्टी डीलर बताया और कई बीघा जमीन दिखाई जिसे वह बेचने का दावा कर रहा था। विश्वास में आकर किशन सिंह ने 22.50 लाख रुपये का सौदा किया, लेकिन उसके बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं हुई। पहले कोरोना काल का हवाला देकर टाला गया और फिर फोन भी नहीं उठाया जाता।

 

किशन सिंह ने इस मामले की शिकायत कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में की थी। हल्द्वानी के कोतवाल उमेश कुमार यादव ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर प्रापर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

जमीन धोखाधड़ी के कई मामले पहले भी कुमाऊं कमिश्नर के जनसुनवाई में आ चुके हैं, जहां कार्रवाई हुई है, फिर भी जमीन से जुड़े ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.