Delhis Rouse Avenue Court Grants Bail To AAP MLA Naresh Balyan In Extortion Case
नई दिल्ली
विधायक बाल्यान को राउज एवेन्यू कोर्ट से क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया जा रहा है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान को जमानत मिलते ही दिल्ली पुलिस ने बुधवार को फिर गिरफ्तार कर लिया। उन्हें मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया है। उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बाल्यान को राउज एवेन्यू कोर्ट से क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया जा रहा है।
बुधवार को ही उन्हें जबरन वसूली मामले में जमानत मिली थी। दरअसल, 30 नवंबर को क्राइम ब्रांच ने नरेश बाल्यान को 2023 के जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया था।
इसी दिन भाजपा ने बाल्यान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। भाजपा का कहना है कि नरेश का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। वो हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन करते हैं।
बाल्यान ने ऑडियो को फेक बताया बाल्यान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में अमित के पोस्ट को रिट्वीट किया। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने इस ऑडियो को गलत बताते हुए सभी चैनलों से फर्जी खबर को हटवाया था। ये कई साल पुराना मामला है। जब केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो ये कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं।
अमित मालवीय ने शेयर ऑडियो किया बीजेपी-IT सेल हेड अमित मालवीय ने बाल्यान का कथित ऑडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘नरेश बाल्यान का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल वायरल, जिसमें वे दिल्ली के बिल्डरों और व्यापारियों से फिरौती मांग रहे हैं।
केजरीवाल दिल्ली में जबरन वसूली का नेटवर्क चला रहे हैं और फिर खराब कानून व्यवस्था के लिए भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं। आप ने दिल्ली को भ्रष्टाचार के दलदल में तब्दील कर दिया है। आप विधायक नरेश बाल्यान के करीबी सहयोगी का गैंगस्टरों के साथ ऑडियो कॉल भी अब सार्वजनिक हो गया है।’ दैनिक भास्कर इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बीजेपी बोली- बाल्यान केस में AAP की मिलीभगत
बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने CM आतिशी से नरेश बाल्यान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा और गौरव भाटिया ने शनिवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब एक घोटालेबाज और गुंडों की पार्टी बन चुकी है। नरेश बाल्यान गैंगस्टरों के साथ मिलकर वसूली करवा रहा है और नागरिकों को डरा-धमका रहा है।
सचदेवा और भाटिया ने सवाल उठाया कि अगर नरेश बाल्यान के खिलाफ AAP कार्रवाई नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि पार्टी की भी इसमें मिलीभगत है।
दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव होगा दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इलेक्शन कमीशन मौजूदा सदन के पांच साल के कार्यकाल के खत्म होने की तारीख से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराता है।
पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।