उत्तराखंड

Himalayan College of Nursing में दीक्षारंभ: नए नर्सिंग छात्रों का भव्य स्वागत

Himalayan College of Nursing में दीक्षारंभ: नए नर्सिंग छात्रों का भव्य स्वागत

देहरादून/हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन) में सोमवार को दीक्षारंभ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीएससी, पोस्ट बेसिक व एमएससी नर्सिंग के कुल 270 नए छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक शामिल हुए।

“लाइफ का कंपस”: नर्सिंग के मूल्यों पर जोर (“Life’s Compass”: Emphasis on Nursing Values)

“लाइफ का कंपस” (Life’s Compass) थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सिखाया गया कि जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी अपने मूल्यों से डिगे बिना मरीजों की सेवा और देखभाल में समर्पित रहना ही असली नर्सिंग का ध्येय है।

संस्थापक का सपना: बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार (Founder’s Dream: Expansion of Better Health Services)

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थापक डॉ. स्वामी राम का सपना था कि उत्तराखंड और आसपास के राज्यों के लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित हों। उसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों को एक समर्पित और उद्देश्यपूर्ण जीवन की ओर अग्रसर होना होगा।

सफलता का मार्ग: कठिन परिश्रम और सर्वांगीण विकास (Path to Success: Hard Work and Overall Development)

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. स्वामी राम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। कुलपति डॉ. राजेंद्र डोभाल ने कहा कि सफलता का मार्ग कठिन परिश्रम से ही प्रशस्त होता है और हिमालयन विश्वविद्यालय का लक्ष्य छात्रों के ओवरऑल डेवलेपमेंट (overall development) पर रहेगा।

नर्सिंग का बढ़ता महत्व और प्रवेशित छात्र (Growing Importance of Nursing and Admitted Students)

इस अवसर पर डॉ. विजेंद्र चौहान, डॉ. अशोक देवराड़ी ने हेल्थ केयर सेक्टर (Health Care Sector) में नर्सिंग की बढ़ती महत्ता पर विचार साझा किए। कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. संचिता पुगाजंडी ने बताया कि बीएससी नर्सिंग के 250, पोस्ट बेसिक के 10 और एमएससी नर्सिंग के 10 छात्र-छात्राओं ने इस सत्र में प्रवेश लिया है। वाइस प्रिसिंपल डॉ. कमली प्रकाश ने नए छात्रों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में प्रवेशित छात्रों का विवरण:

पाठ्यक्रमप्रवेशित छात्र संख्या
बीएससी नर्सिंग250
पोस्ट बेसिक नर्सिंग10
एमएससी नर्सिंग10
कुल270

कार्यक्रम में कुलसचिव (सेनि.) कमांडर वेंकटेश्वर चल्ला, डॉ. रेनू धस्माना, डॉ. प्रकाश केशवया सहित फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।

Shares: