उत्तराखंड

पत्रकारों ने मांगी बेहतर चिकित्सा सुविधा (Healthcare Facilities), जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पत्रकारों ने मांगी बेहतर चिकित्सा सुविधा (Healthcare Facilities), जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

देहरादून।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी सविन बंसल से मिला और राजकीय अस्पतालों में पत्रकारों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा (Healthcare Facilities) की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने बताया कि कोरोनेशन अस्पताल और दून मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों को ओपीडी पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक घंटों लाइन में इंतजार करना पड़ता है।

पहले पत्रकारों के लिए अलग काउंटर की सुविधा थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। यूनियन ने इस काउंटर को फिर से शुरू करने और अस्पतालों में दवाइयों की कमी होने पर पहले की तरह लोकल परचेज सुविधा बहाल करने की मांग की। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि पत्रकारों की मांग जायज है। वे इस बारे में स्वास्थ्य सचिव को प्रस्ताव भेजेंगे और उनसे बातचीत करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से अपील की कि वे जनहित के मुद्दों को भी प्रशासन के सामने लाते रहें।

प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किरन कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, जिला अध्यक्ष शशि शेखर, जिला महासचिव दरबान सिंह और जिला कोषाध्यक्ष विपनेश गौतम शामिल रहे।

Shares: