सनराइजर्स हैदराबाद इस वक्त मुश्किलों से घिरी हुई है. उसका प्लेऑफ में जाना मुश्किल लग रहा है. इस बीच खिलाड़ी भी इंजरी का शिकार हो रहे हैं. पहले टीम के लेग स्पिनर एडम जैम्पा चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके बाद स्मरण रविचंद्रन ने उनकी जगह ली थी. अब रविचंद्रन भी चोटिल हो गए हैं और इस सीजन कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में SRH ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. काव्या मारन ने एक ऐसे खिलाड़ी को जगह दी है, जो गलती क्रिकेटर बना था. हम बात कर रहें विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे की. बचे हुए मैचों के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 30 लाख रुपये की कीमत पर साइन किया है. वो अब इस टीम की आखिरी उम्मीद नजर आ रहे हैं.
रणजी में रचा था इतिहास
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में हर्ष दुबे ने इतिहास रच दिया था. सिर्फ 22 साल के हर्ष ने रणजी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने पूरे सीजन में 69 विकेट चटकाकर ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी. इसके साथ उन्होंने 90 साल के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से लिखवा लिया था. हर् ने बिहार के आशुतोष अमन के रिकॉर्ड को तोड़ा था, जिन्होंने 2018-19 के सीजन में सबसे ज्यादा 68 विकेट चटकाए थे. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था और इस तरह से वो पिछले सीजन के सुपरस्टार साबित हुए थे.
आईपीएल में नहीं मिला भाव
हर्ष दुबे ने आईपीएल 2025 के लिए अपना रजिस्टर किया था. उन्होंने अपनी बेस प्राइस 20 लाख रुपये रखी थी. इसके बावजूद किसी भी टीम ने उन्हें भाव नहीं दिया था. नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. इसके बाद वो अनसोल्ड रह गए थे. लेकिन अब SRH ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. बता दें ऑक्शन के बाद रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी से सुर्खियां बटोर थीं. तभी से वो आईपीएल टीमों के रडार थे.
बता दें आज आईपीएल में हर्ष दुबे एक गलती की वजह से क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस से हुई एक बातचीत में उन्होंने खुलासा किया था कि वो कभी भी क्रिकेट नहीं खेलना चाहते थे. उनके पिता ने एक बार स्कूल की बुक लाने के लिए पैसे दिए थे. वो मार्केट जाते समय रास्ता भटक गए और एक स्पोर्ट्स की दुकान पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने वहां से क्रिकेट की किट खरीद ली और इसी के साथ वे क्रिकेट खेलने लगे. आज वो तहलका मचा रहे हैं.
घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे हर्ष दुबे को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अभी ज्यादा अनुभव नहीं है. दुबे ने दिसंबर 2022 में ही रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और उन्होंने अभी सिर्फ तीसरा ही सीजन खेले हैं. 18 फर्स्ट क्लास मैचों 94 विकेट चटकाए हैं और 709 रन भी बनाए हैं. अपने इतने छोटे से करियर में ही हर्ष ने 8 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है, जबकि 7 फिफ्टी जड़ चुके हैं. वहीं 20 लिस्ट ए मुकाबलों में 21 विकेट हासिल करने के साथ 213 रन बनाए हैं. बात करें टी20 की तो इस फॉर्मेट में उन्होंने 16 मैचों में 16 शिकार किए हैं और उनके बल्ले से 19 रन निकले हैं.