देहरादून।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय माध्यमों से विकास नगर क्षेत्रान्तर्गत हरबर्टपुर में स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार (immoral trade) करवाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिस पर AHTU देहरादून तथा विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01/09/2025 की रात्रि में हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती निकट बिजली घर के पास वार्ड नंबर 5 में एक मकान में औचक छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को मकान के अलग-अलग कमरों में 02 पुरुष तथा 02 महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिली, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।
गिरफ्तारी और मामला दर्ज (Arrests and Case Filed)
मौके से पुलिस टीम द्वारा मकान के केयर टेकर सहित सभी 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में मु०अ०सँ०- 249/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में खुलासा (Disclosure in Interrogation)
पूछताछ में मकान के केयर टेकर जय नारायण शर्मा पुत्र मनीष महेश आनंद शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त मकान को राजकुमार नाम के व्यक्ति द्वारा किराये पर लिया गया है, जिसमे उनके द्वारा बाहरी राज्यों की रहने वाली महिलाओं को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार करवाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उक्त मकान की देखभाल तथा प्रबंधन का कार्य देखा जाता है। अभियुक्त राजकुमार द्वारा ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर उनसे डील करते हुए कमरे में बुलाया जाता है तथा अभियुक्त जय नारायण द्वारा उनसे पैसे लेकर उन्हें महिलाओं/युवतियों के पास भेजा जाता है।
मुख्य आरोपी की तलाश (Search for the Main Accused)
फरार अभियुक्त राजकुमार पूर्व में भी अनैतिक देह व्यापार में जेल जा चुका है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर लगातार दबिशें दी जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते:
नाम | पता | उम्र |
---|---|---|
जय नारायण शर्मा | ग्राम कांडा, उत्तरकाशी | 45 वर्ष |
हरि किशोर | मंडी चौक चिरंजीपुर, देहरादून | 45 वर्ष |
विक्की | रामबाग हरबर्टपुर | 26 वर्ष |
आंचल | बनारस, उत्तर प्रदेश | 23 वर्ष |
सिमरन चौधरी | लोनी मुस्तफाबाद, गाजियाबाद | 26 वर्ष |
वांछित अभियुक्त:
- राजकुमार पुत्र शिव कुमार निवासी बाल्मिकी कॉलोनी, विकास नगर
पुलिस टीम:
- AHTU देहरादून
- निरीक्षक हरिओम राज चौहान, प्रभारी AHTU
- अ०उ०नि० बबीन सिंह
- म०हे०कां० रचना डोभाल
- कां० देवेंद्र सिंह
- कां० प्रदीप रावत
- म०कां० आरती
- कोतवाली विकासनगर
- उ०नि० संदीप पवार
- कां० राजेंद्र बर्थवाल