खेल

पाकिस्तानी क्रिकेटर के घर दिनदहाड़े चोरी, लाखों के सोलर पैनल ही उड़ा ले गए चोर

पाकिस्तानी क्रिकेटर के घर चोरी. (Photo: PTI)

पाकिस्तान से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान और उमर अकमल के घर दिनदहाड़े चोरी हो गई है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी क्रिकेटरों के पिता के फार्महाउस पर ये चोरी हुई है. कुछ चोरों ने दिनदहाड़े मेन गेट का ताला तोड़कर एंट्री की और नए लगाए गए सोलर पैनल उखाड़ ले गए. इसकी कीमत करीब 5 लाख पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार, ये घटना लाहौर के हेयर इलाके में हुई, जिसकी शिकायत के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू हो गई है.

पुलिस ने शुरू की जांच

चोरी की घटना के बाद कामरान अकमल के पिता ने बताया कि उन्होंने जिस दिन सोलर सिस्टम लगवाया, उसके अगले ही दिन वो चोरी हो गया. घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस फार्महाउस पर पहुंच गई और सबूत जमा किए. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और दूसरे तरह की सबूतों का इस्तेमाल किया जा रहा है. फार्महाउस कोच काशिफ महमूद की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

कामरान अकमल ने 6 साल तक टीम से बाहर रहने के बाद 2023 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. क्रिकेट के छोड़ने के बाद उन्होंने कोचिंग के पेशे अपना लिया. साथ ही टीवी पर क्रिकेट मैचों की एनालिसिस करके भी पैसा कमाते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वो अपने बयानों को लेकर काफी चर्चे में रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से अपने करियर में 268 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 6871 रन बनाए.

PCB के लोगों को बताया बदतमीज

हालांकि, कामरान अकमल के भाई उमर अकमल ने अभी भी संन्यास नहीं लिया है. वो टीम में वापसी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में वो पाकिस्तानी मीडिया में आकर PCB के अधिकारियों की शिकायत भी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके साथ बदतमीजी हुई है. उमर अकमल के मुताबिक वो बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने उनके मैनेजर को फोन किया लेकिन वो उनका फोन काट देते हैं और बदतमीजी से पेश आते हैं.

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.