उत्तराखंड

देहरादून: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सीएम धामी ने दी सौगात, साइंस सिटी होगी उत्तराखंड की शान

देहरादून
उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का जश्न धूमधाम से मना। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ. सी.वी. रमन को श्रद्धांजलि अर्पित की और विज्ञान दिवस की बधाई दी। सीएम ने कहा कि देहरादून में बन रही देश की पांचवीं साइंस सिटी उत्तराखंड के लिए गर्व का प्रतीक बनेगी। उन्होंने हर जिले में विज्ञान केंद्र स्थापित करने की बात कही, जो विज्ञान के प्रचार-प्रसार में क्रांतिकारी साबित होगा। साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया। सीएम ने यूकॉस्ट में शुरू होने वाले कम्युनिटी रेडियो की सराहना की और कहा कि यह पहल दूरदराज के इलाकों तक विज्ञान की रोशनी पहुंचाएगी।
skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
13 जनपदों से छात्रों संग संवाद

कार्यक्रम में सीएम धामी ने ऑनलाइन माध्यम से 13 जिलों के छात्र-छात्राओं और वैज्ञानिकों से बातचीत की। उन्होंने झाझरा में निर्माणाधीन साइंस सिटी और आंचलिक विज्ञान केंद्र का दौरा भी किया। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर जोर दिया। प्रो. पंत ने यूकॉस्ट के विज्ञान, तकनीक और नवाचार के क्षेत्र में योगदान को भी प्रस्तुत किया।
साइंस सिटी के लिए और जमीन का वादा

सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने यूकॉस्ट के प्रयासों की तारीफ की और साइंस सिटी के लिए अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। वहीं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव नितेश झा ने कहा कि सीएम के नेतृत्व में देहरादून नवीनतम तकनीकों से तरक्की कर रहा है। उन्होंने खुलासा किया कि जल्द ही 95 विकासखंडों में ‘लैब्स ऑन व्हील’ के जरिए बच्चों को प्रयोगशालाओं की आधुनिक तकनीकों से जोड़ा जाएगा। सचिव ने आपदा प्रबंधन के लिए यूकॉस्ट में एक सेल बनाने की मांग भी सीएम से की।
विशेषज्ञों के व्याख्यान, साइंस मार्च का जलवा

इस मौके पर आईआईआरएस के विशेषज्ञ डॉ. हरीश कर्नाटक, डॉ. सी.एन. भट्ट, डॉ. कमल पांडे और डीआईटी विश्वविद्यालय के डॉ. नीरज सेठिया ने विज्ञान, तकनीक और नवाचार पर विचार साझा किए। विज्ञान दिवस पर 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने साइंस मार्च में हिस्सा लिया। एससी-एसटी समुदायों के लिए विज्ञान उद्यमिता पर कार्यशाला भी आयोजित हुई। कार्यक्रम का संचालन यूकॉस्ट की वैज्ञानिक अधिकारी कंचन डोभाल ने किया।
सीएम का आभार, भव्य समापन

कार्यक्रम का समापन साइंस सिटी सलाहकार जी.एस. रौतेला के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ। उन्होंने सीएम धामी का विज्ञान और नवाचार में सहयोग के लिए आभार जताया। साथ ही आयोजकों, अतिथियों और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों का भी शुक्रिया अदा किया। इस आयोजन में 300 से अधिक छात्र, विभागीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ और यूकॉस्ट के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। यह दिन उत्तराखंड के लिए विज्ञान की नई राह खोलने वाला साबित हुआ।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.