भारत

महाकुंभ की वायरल लड़की मोनालिसा भोसले का सफर: सोशल मीडिया की क्वीन से फिल्म ऑफर तक

Image Source : INSTAGRAM मोनालिसा। महाकुंभ में कई लोग वायरल हुए हैं। सबसे ज्यादा चर्चा में रही एक वायरल लड़की जिसकी नाम मोनालिसा भोसले है। मोनालिसा भोसले सोशल मीडिया की क्वीन बन गई है और इसकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। ये लड़की महाकुंभ में माला बेच रही थी और तभी

प्रयागराज: महाकुंभ में कई लोग वायरल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही एक लड़की, जिसका नाम मोनालिसा भोसले है। मोनालिसा भोसले सोशल मीडिया की क्वीन बन गई हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। यह लड़की महाकुंभ में माला बेच रही थी जब उसकी नीली आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा और वे सोशल मीडिया पर छा गईं। इसके बाद, मोनालिसा को महाकुंभ में लोगों की प्रताड़ना झेलनी पड़ी। हार कर, वे अपने घर इंदौर लौट आईं, लेकिन उनकी वायरल फोटो पर निर्देशक सनोज कुमार की नजर पड़ गई। निर्देशक खुद मोनालिसा को तलाशते हुए उनके घर पहुंचे और उन्हें ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ नाम की फिल्म में कास्ट कर लिया। लोग कहने लगे कि अब मोनालिसा की तकदीर बदल गई है।
वीडियो और तस्वीरें सामने आईं जिनमें सीधी-सादी मोनालिसा का बदला तेवर और अंदाज देखने को मिला। वे पहले की तुलना में स्टाइलिश हो गईं। उन्होंने पढ़ाई-लिखाई शुरू कर दी। इसके अलावा, उन्होंने फ्लाइट में पहली यात्रा की और ब्रांड प्रमोशन का भी हिस्सा बनीं। अब मोनालिसा का चार्म पहले से ज्यादा बढ़ गया। उनकी लाइफ की हर अपडेट निर्देशक सनोज कुमार के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर देने लगीं। लोगों को लग ही रहा था कि अब सफलता उनके कदम चूमेगी कि इसी बीच मोनालिसा को लेकर नए दावे किए जाने लगे।
प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने दावा किया कि सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को ट्रैप में फंसा लिया है। उन्होंने कहा कि सनोज के पास फिल्म बनाने का पैसा नहीं है और वो बस लाइमलाइट के लिए लड़की को लिए फिर रहा है। इस मामले पर खुद मोनालिसा ने बयान दिया और पूरी सच्चाई सामने रखी।
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर सनोज मिश्रा पर लग रहे आरोपों को गलत ठहराया और कहा कि वे किसी ट्रैप में नहीं फंसी हैं। उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार, मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं कहीं मुंबई वगैरह नहीं गई। अभी मैं मध्य प्रदेश में ही हूं और कुछ एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई कर रही हूं। आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। मेरे साथ में मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं। देखों मेरी बहन और मेरे बड़े पापा। सनोज मिश्रा दो बार मिलने आए थे। सनोज सर बहुत अच्छे हैं, मुझे बेटी की तरह मानते हैं। लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं। मैंने खुद देखा है कि सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं। इनका स्वभाव बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा। मैं विनती करती हूं हमारी फिल्म बनने से न रोकें।’
इससे पहले सनोज मिश्रा ने खुद इस मामले पर अपना पक्ष रखा था और इन्हें बकवास बताया था। उन्होंने साफ कहा था कि वो मोनालिसा की मदद के लिए आगे आए हैं और उनकी मंशा सिर्फ उसकी मदद करने की है। अब इस मामले पर मोनालिसा के बड़े पापा ने भी अपना पक्ष रखा है और बताया कि सनोज उनकी मदद कर रहे हैं। मोनालिसा के बड़े पापा ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है, जैसा आप सोच रहे हैं। सब बढ़िया है, सर हमारे पास आते हैं। वो बस कुछ सिखाना चाह रहे हैं और इसलिए कर रहे हैं।’ इस बातचीत के दौरान ये भी साफ हो गया है कि मोनालिसा मुंबई में नहीं है, बल्कि अपने परिवार के पास ही मध्य प्रदेश में रह रही हैं।
प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने कहा था, ‘मोनालिसा ट्रैप में फंसी हैं। मुझे मोनालिसा के ऊपर और उनकी फैमिली के ऊपर दया आ रही है, ये सीधे-साधे लोग थे। इनकी कुंभ की वायरल तस्वीरों को हमने भी देखा था लेकिन सनोज मिश्रा जैसा डायरेक्टर इनके घर पहुंच गया और उन्होंने उसके बारे में कुछ पता भी नहीं किया और अपनी लड़की को उसके हवाले कर दिया। सनोज मिश्रा के पास न तो फाइनेंसर है। न ही खुद के पास पैसा है, वो फिल्म बनाएगा कैसे। मणिपुर डायरी कभी बन ही नहीं पाएगी। ये सिर्फ उस लड़की की मासूमियत का फायदा उठा रहा है और उसे चारों तरफ घुमा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.