खेल

अपनी मनमर्जी नहीं कर सकते’-संजू के बाहर होने की वजह आई सामने

नई दिल्ली – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम में संजू सैमसन का नाम नहीं था। इसके बाद एक बार फिर संजू के फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर इस बात का गुस्‍सा निकाला। संजू सैमसन को हाल ही में हुए विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी केरल की टीम में नहीं चुना गया था। इस को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इस मामले में अब केसीए अध्यक्ष जयेश जाॅर्ज ने अपना बयान दिया है। ऐसा माना जा रहा था कि विजय हमारे ट्रॉफी में नहीं खेलने की वजह से संजू का चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चयन नहीं हुआ है। इस पर जॉर्ज ने बताया है कि संजू को क्यों टीम से बाहर रखा गया था।

 

केसीए अध्यक्ष जयेश जाॅर्ज ने कहा ‌कि……

“मुझे नहीं पता कि उनके बाहर जाने का कारण विजय हजारे ट्रॉफी में टीम से बाहर जाना है। वह विजय हजारे ट्रॉफी में इसलिए नहीं चुने गए क्योंकि उन्होंने एक मैसेज भेजा था कि वह ट्रेनिंग कैम्प में नहीं आएंगे। हम सब ये मानकर चल रहे थे कि वह हमारे कप्तान होंगे क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह हमारे कप्तान थे। इसलिए हमने फिर टीम का एलान कर दिया। बाद में उन्होंने मैसेज किया कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। चाहे कोई भी है, केसीए की एक नीति है जिसका सम्मान हर किसी को करना होता है। हम सभी जानते हैं कि संजू को टीम में आने के लिए कैम्प की जरूरत नहीं है, लेकिन क्या केरल टीम ऐसी टीम है जिसमें वह जब चाहें तब आ सकें? संजू टीम इंडिया में कैसे पहुंचे? वह केसीए के जरिए वहां तक पहुंचे। ऐसा नहीं है कि केरल की टीम में आप जब चाहें तब आ सकें।”

 

यह भी पढ़ें – Indian Cricket: अब बस इन्हीं खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

                   CHAMPIONS TROPHY जीतने पर सफेद ब्लेजर क्यों पहनते हैं खिलाड़ी?

Visited 19 times, 19 visit(s) today

93

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.