भारत

Haryana News नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मारे छापे

यमुनानगर, 3 दिसंबर ()

सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर मंगलवार को नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की संयुक्त टीम ने रेलवे रोड व खेड़ा मोहल्ला बाजार में कई दुकानों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार दुकानदारों के पास से काफी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की गई। टीम द्वारा चारों दुकानदारों के मौके पर चालान किए गए और उनसे लगभग 35 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। यह कार्रवाई निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर की गई।

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगम द्वारा जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं। मंगलवार को जोन एक में सीएसआई सुनील दत्त व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ विनित नायक के नेतृत्व में गठित टीम ने पहले रेलवे रोड पर छापेमारी की। टीम में एसआई सुमित लाठर, एसआई सुशील कुमार, एएसआई सुमित बैंस व होमगार्ड के जवान शामिल थे। छापेमारी के दौरान गीता भवन के नजदीक एक डेयरी व एक थोक विक्रेता के पास से पॉलिथीन बरामद हुई। निगम की टीम ने दोनों का मौके पर चालान किया। इसके बाद टीम ने खेड़ा मोहल्ला स्थित दो थोक विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद की। निगम द्वारा इन दोनों दुकानदारों के भी चालान किए गए।

सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए छापेमारी की गई।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.