उत्तराखंड

हरिद्वार में NUJI का नया नेतृत्व (Journalists Union): नरेश गुप्ता बने जिलाध्यक्ष, संदीप रावत महासचिव

हरिद्वार में NUJI का नया नेतृत्व (Journalists Union): नरेश गुप्ता बने जिलाध्यक्ष, संदीप रावत महासचिव

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (NUJI) की हरिद्वार इकाई के चुनाव (Journalists Union Election) सर्वसम्मति से संपन्न हुए। वरिष्ठ पत्रकार नरेश गुप्ता को जिलाध्यक्ष और संदीप रावत को जिला महासचिव चुना गया। नरेश गुप्ता जी न्यूज और चिंगारी मीडिया से जुड़े रहे हैं, जबकि संदीप रावत हिंदुस्तान टाइम्स के संवाददाता हैं।

नए नेतृत्व का संकल्प (Leadership Commitment)

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नरेश गुप्ता और महासचिव संदीप रावत ने सभी पत्रकारों (Journalists) के साथ मिलकर उनके हितों की रक्षा करने और संगठन को मजबूत करने का वादा किया। दोनों ने एकजुट होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करने का संकल्प लिया।

चुनाव प्रक्रिया और स्वागत (Election Process)

चुनाव प्रेस क्लब सभागार में निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी की अध्यक्षता और महासचिव डॉ. शिवा अग्रवाल के संचालन में हुआ। प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने नरेश गुप्ता को जिलाध्यक्ष और संदीप रावत को महासचिव घोषित किया। सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से नए पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस दौरान दोनों का फूल-मालाओं से अभिनंदन (Welcome Ceremony) किया गया।

निवर्तमान नेतृत्व की उपलब्धियां (Past Achievements)

बैठक की शुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष आदेश त्यागी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों (Achievements) पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दो साल पहले डॉ. शिवा अग्रवाल के साथ मिलकर उन्होंने संगठन को नई दिशा दी। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आयोजन (National Executive Meet) भी सफलतापूर्वक हुआ। त्यागी ने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से संगठन को मजबूती मिली।

सहयोग और समन्वय की भावना (Team Support)

आदेश त्यागी ने कहा कि डॉ. शिवा अग्रवाल और यूनियन के सभी सदस्यों ने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नरेश गुप्ता और संदीप रावत को भी सभी पत्रकारों का पूरा सहयोग (Support) मिलेगा। डॉ. शिवा अग्रवाल ने पिछले दो वर्षों में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

नए नेतृत्व की योजना (Future Plans)

नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने कहा कि वे सभी साथियों को साथ लेकर पत्रकारिता (Journalism) के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य करेंगे। वहीं, महासचिव संदीप रावत ने सभी सदस्यों के साथ समन्वय और सम्मान के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने NUJI हरिद्वार इकाई को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

उपस्थित पत्रकार और बधाइयां (Journalists’ Participation)

बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे और उन्होंने नए पदाधिकारियों को बधाई दी। उपस्थित पत्रकारों में शामिल थे:

पत्रकारसंस्थान/पद
सुनील दत्त पांडेNUJI प्रदेश अध्यक्ष
धर्मेंद्र चौधरीप्रेस क्लब अध्यक्ष
गुलशन नैय्यरप्रेस क्लब सदस्य
रामचंद्र कनौजियाप्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष
सुभाष कपिलNUJI पूर्व जिला अध्यक्ष
अमित शर्माप्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष
दीपक नौटियालश्रमजीवी पत्रकार यूनियन पूर्व जिला अध्यक्ष
राहुल वर्माNUJI प्रदेश कोषाध्यक्ष
काशीराम सैनीप्रेस क्लब कोषाध्यक्ष

इसके अलावा, प्रदीप गर्ग, सचिन सैनी, डॉ. धूम सिंह सैनी, शमशेर बहादुर बम, बालकृष्ण शास्त्री, राजेश शर्मा, जयपाल सिंह, राव रियासत पुंडीर, प्रतिभा वर्मा, नीलम सैनी, जोगिंदर मावी, संजीव शर्मा, आशीष धीमान, पुलकित शुक्ला, नितिन राणा, अनिल कुमार, रविंदर पाल सिंह, गौरव कश्यप, और कृष्ण पाल चौहान ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।

पत्रकारों के हितों की रक्षा (Journalists’ Rights)

नए नेतृत्व ने पत्रकारों के हितों (Journalists’ Welfare) को प्राथमिकता देने का वादा किया है। यह चुनाव NUJI हरिद्वार इकाई को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई।

हरिद्वार में NUJI की यह नई शुरुआत पत्रकारिता (Journalism) के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव और एकता की मिसाल बनकर सामने आई है। The successful election marks a significant step towards strengthening the NUJI unit in Haridwar and safeguarding the interests of journalists.

Shares: