उत्तराखंड

एससी, एसटी, ओबीसी वैचारिक महासभा का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन | SC ST OBC Vaicharik Mahasabha Kotdwar Convention

एससी, एसटी, ओबीसी वैचारिक महासभा का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन | SC ST OBC Vaicharik Mahasabha Kotdwar Convention

कोटद्वार।

उत्तराखंड में एससी, एसटी, ओबीसी समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर केंद्रित वैचारिक महासभा (Vaicharik Mahasabha) का द्विवार्षिक अधिवेशन तपोवन रोड रायपुर के ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर (Dr. B.R. Ambedkar) और मुंशी हरि प्रसाद टम्टा (Munshi Hari Prasad Tamta) के चित्रों पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई। प्रदेश के विभिन्न जिलों से एससी, एसटी, और ओबीसी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अधिवेशन का प्रथम सत्र | First Session of Convention

प्रथम सत्र में एससी, एसटी, और ओबीसी समाज के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने महासभा को मजबूत संगठन बनाकर वंचित वर्गों के संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

नई कार्यकारिणी का गठन | Formation of New Executive Committee

द्वितीय सत्र में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी चुनी गई:

  • अध्यक्ष: सेवानिवृत्त प्रारंभिक शिक्षा निदेशक रघुनाथ लाल आर्य (Raghunath Lal Arya)
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: रजा अशरफ (Raja Ashraf)
  • महासचिव: दीपक चंद्रा (Deepak Chandra)
  • उपाध्यक्ष: डॉ. राधा बाल्मीकि (Dr. Radha Balmiki) और गीता सिंह (Geeta Singh)
  • कोषाध्यक्ष: विक्रम सिंह (Vikram Singh)
  • सचिव: मनमोहन भारती (Manmohan Bharti)
  • संगठन सचिव: नरेंद्र लाल (Narendra Lal)

कोटद्वार प्रतिनिधियों का योगदान | Representation from Kotdwar

कोटद्वार से शैलशिल्पी विकास संगठन (Shailshilpi Vikas Sangathan) की ओर से प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य (Vikas Kumar Arya), कोषाध्यक्ष केशीराम निराला (Keshi Ram Nirala), संरक्षक मनवर लाल भारती (Manwar Lal Bharti), जयदेव सिंह मानव (Jaydev Singh Manav), और आशाराम (Asharam) उपस्थित रहे। SC ST शिक्षक एसोसिएशन (SC ST Teachers Association) की ओर से जिलाध्यक्ष जगदीश राठी (Jagdish Rathi), प्रमोद चौधरी (Pramod Chaudhary), और धर्मेंद्र सिंह आर्य (Dharmendra Singh Arya) शामिल हुए।

मुख्य अतिथि और अध्यक्ष | Chief Guests and President

मुख्य अतिथि एस.एस. पांगती (एक्स आईएएस) (SS Pangti Ex IAS), अतिविशिष्ट अतिथि चंद्र सिंह (Chandra Singh), और पूर्व उत्तराखंड विधानसभा सचिव जगदीश चंद (Jagdish Chand) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष दलीप चंद आर्य (Dilip Chand Arya) ने की, और संचालन आर. एल. आर्य (RL Arya) ने किया।

विकास कुमार आर्य का बयान | Statement by Vikas Kumar Arya

शैलशिल्पी विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने कहा कि वैचारिक महासभा एससी, एसटी, ओबीसी समाज के लिए मजबूत संगठन बनेगी। वंचित वर्गों के समग्र विकास के लिए कार्य होगा। कोटद्वार से शिक्षित, कर्मठ और जुझारू महिला गीता सिंह (Geeta Singh) के प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी।

Shares: