हरिद्वार।
अहमदपुर ग्रांट और उत्तम डिस्टिलरी, सहदेवपुर गांव के किसानों के खेतों और आस-पास के कॉलोनियों में हो रहे जलभराव (waterlogging) के समाधान के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जलभराव की स्थिति का अवलोकन (Waterlogging Situation)
बैठक में ग्राम अहमदपुर ग्रांट और उत्तम डिस्टिलरी, सहदेवपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि क्षेत्र में वर्षा के पानी के कारण उनके खेतों और आस-पास के आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीणों ने जल निकासी के उचित प्रबंधन की मांग की।
संबंधित अधिकारियों से जानकारी (Information from Officials)
जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हरिद्वार, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की और अधीशासी अभियंता सिंचाई से जलभराव की स्थिति के बारे में जानकारी ली। संयुक्त मजिस्ट्रेट और उपजिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित गांव के क्षेत्र में एक सिंचाई विभाग का नाला और दो राजस्व विभाग के नाले हैं, जिनके माध्यम से जलभराव की निकासी की जा सकती है।
निर्देश और कार्यवाही (Instructions and Actions)
बैठक में जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की, उपजिलाधिकारी हरिद्वार और अधीशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग के अधीन नाले को दुरुस्त किया जाए। साथ ही, राजस्व विभाग के नालों की सफाई के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि जलभराव की समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने स्थायी समाधान के लिए सिंचाई विभाग से आंकलन प्रस्ताव उपलब्ध कराने को भी कहा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी (Attendees)
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त दिपेन्द्र सिंह नेगी, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की दीपक आर. सेठ, उपजिलाधिकारी हरिद्वार जितेन्द्र कुमार, अधीशासी अभियंता सिंचाई ओम गुप्ता, अधीशासी अभियंता लोनिवी दीपक कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, ग्राम प्रधान वरिह कौर, और अहमदपुर ग्रांट एवं सहदेवपुर के ग्रामीण मौजूद थे।
विभाग | अधिकारी |
---|---|
जिलाधिकारी | मयूर दीक्षित |
उपजिलाधिकारी | जितेन्द्र कुमार |
संयुक्त मजिस्ट्रेट | दीपक आर. सेठ |
अधीशासी अभियंता सिंचाई | ओम गुप्ता |
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी | मीरा रावत |