उत्तराखंड

सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, मलबा आने से होटल-दुकानें क्षतिग्रस्त, मालदेवता में पुल ध्वस्त | Sahastradhara Cloudburst Dehradun Destruction

सहस्त्रधारा में बादल फटने से तबाही, मलबा आने से होटल-दुकानें क्षतिग्रस्त, मालदेवता में पुल ध्वस्त | Sahastradhara Cloudburst Dehradun Destruction

देहरादून।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र (Sahastradhara area) में रात करीब 11:30 बजे अचानक बादल फटने (cloudburst) से भारी तबाही मच गई। मेन बाजार में मलबा आने से 2-3 होटल और 7-8 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। लगभग 100 लोग फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने सकुशल बचाया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि देर रात अतिवृष्टि से दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ (SDRF), और पुलिस राहत कार्यों में जुटे हैं। वह स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की।

सहस्त्रधारा में मलबा और क्षति | Debris and Damage in Sahastradhara

घटना रात 11:30 बजे हुई। बादल फटने से सॉन्ग नदी का जलस्तर उफान पर आ गया। मेन बाजार में भारी मलबा आ गया, जिससे 2-3 बड़े होटल और एक मार्केट की 7-8 दुकानें ध्वस्त हो गईं। करीब 100 लोग फंस गए, जिन्हें ग्रामीणों ने सकुशल बचाया। रात्रि 2 बजे आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिली, तो एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) रवाना हुईं, लेकिन मलबे से रास्ता अवरुद्ध होने से नहीं पहुंच सकीं। पीडब्ल्यूडी (PWD) की जेसीबी ने रास्ता खोलने का कार्य शुरू किया।

आईटी पार्क के पास मलबा और नदी उफान | Debris Near IT Park and River Swell

सहस्त्रधारा में दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच आईटी पार्क के पास मलबा आ गया। सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी (Raipur SHO Girish Negi) ने पुलिस बल के साथ पहुंचे। एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड राहत कार्यों के लिए रवाना हुईं। राहत की बात, अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने का आदेश दिया।

मसूरी झड़ीपानी में मजदूर हादसा | Laborer Incident in Jhadipani Mussoorie

मसूरी के झड़ीपानी (Jhadipani Mussoorie) में रात भारी बारिश से मजदूरों के कच्चे आवास पर मलबा गिर गया। एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। शहर कोतवाल संतोष कुंवर (City Kotwal Santosh Kunwar) ने बताया कि बारिश का पानी और मलबा आवास पर आ गया। मलबे में दबने से एक की मौत हुई, घायल को अस्पताल भेजा गया। अन्य को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर पुल क्षति | Bridge Damage on Haridwar-Dehradun Highway

हरिद्वार-देहरादून हाईवे (Haridwar-Dehradun Highway) पर फन वैली (Fun Valley) और उत्तराखंड डेंटल कॉलेज (Uttarakhand Dental College) के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया। मालदेवता में रास्ता बंद हो गया। नदी के उफान ने रोड को बहा दिया। मालदेवता (Maldevta) में 100 मीटर लंबा रोड बह गया।

Shares: