देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने मुख्यमंत्री आवास (CM Residence) में शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात उत्तराखंड के आर्थिक परिदृश्य, वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion), और बैंकिंग सेवाओं के सुदृढ़ीकरण (Strengthening Banking Services) पर केंद्रित रही।
मुख्यमंत्री धामी का संबोधन | CM Dhami’s Address
मुख्यमंत्री ने गवर्नर का उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा कि यह मुलाकात राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सरकार वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता, और डिजिटलीकरण (Digitalization) को प्राथमिकता दे रही है ताकि उत्तराखंड आत्मनिर्भर (Self-reliant) और विकसित राज्य (Developed State) बने।
धामी ने पर्वतीय और ग्रामीण क्षेत्रों (Hilly and Rural Areas) में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार, डिजिटल भुगतान प्रणाली (Digital Payment System), और वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) के लिए RBI से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं सुलभ होने से सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचेगा।
धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के डिजिटल इंडिया (Digital India) अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने डिजिटल लेनदेन, DBT (Direct Benefit Transfer), और ऑनलाइन सरकारी सेवाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है।
RBI गवर्नर का बयान | RBI Governor’s Statement
संजय मल्होत्रा ने उत्तराखंड सरकार के वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता, और सुशासन (Good Governance) की सराहना की। उन्होंने कहा कि RBI उत्तराखंड के वित्तीय विकास और बैंकिंग आधार विस्तार में हरसंभव सहयोग करेगा। गवर्नर ने आश्वासन दिया कि दूरस्थ क्षेत्रों (Remote Areas) में बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही, एमएसएमई (MSME) क्षेत्र को वित्तीय सहायता सुलभ बनाने पर ध्यान दिया जाएगा।