उत्तराखंड

एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई सेवा का शुभारंभ, देहरादून-बेंगलुरु फ्लाइट से हवाई संपर्क को मजबूती | Air India Express Dehradun Bengaluru Flight Launch

एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई सेवा का शुभारंभ, देहरादून-बेंगलुरु फ्लाइट से हवाई संपर्क को मजबूती | Air India Express Dehradun Bengaluru Flight Launch

देहरादून।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की देहरादून-बेंगलुरु (Dehradun to Bengaluru flight) नई हवाई सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कनेक्टिविटी राज्य के युवाओं, उद्यमियों, आईटी पेशेवरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा साबित होगी।

हवाई संपर्क का विस्तार | Expansion of Air Connectivity

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेंगलुरु देश की तकनीकी राजधानी है, जहां उत्तराखंड के हजारों युवा शिक्षा, सेवा और स्टार्टअप क्षेत्रों में कार्यरत हैं। अब उन्हें राज्य आने-जाने के लिए सुविधाजनक, समयबद्ध और सुरक्षित विकल्प मिलेगा। सरकार ने पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़, गौचर, नैनीसैनी जैसे रीजनल एयरपोर्ट्स को सक्रिय किया है, जबकि जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तार कुमाऊं क्षेत्र के लिए परिवर्तनकारी होगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बयान | Air India Express Statement

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह (Alok Singh) ने कहा कि देहरादून से परिचालन शुरू करना खुशी की बात है। यह हमारा 58वां स्टेशन है। दैनिक सीधी उड़ानें बेंगलुरु से शुरू हो रही हैं। अहमदाबाद और चंडीगढ़ के बाद यह तीसरा नया स्टेशन है। हमारा बेड़ा 115+ विमानों का है, जो आधुनिक भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है। पहली उड़ान देहरादून से 16:30 बजे रवाना होकर 19:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। इससे यात्री चेन्नई, गोवा, कोच्चि, कोझीकोड, मंगलुरु, उत्तरी गोवा, पुणे, रांची, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम सहित 18 गंतव्यों के लिए वन-स्टॉप कनेक्शन का लाभ लेंगे।

‘टेल्स ऑफ इंडिया’ पहल | Tales of India Initiative

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘टेल्स ऑफ इंडिया’ पहल के तहत नया बोइंग 737-8 विमान ‘ऐपण’ कला से प्रेरित है, जो उत्तराखंड की पारंपरिक कला का प्रतीक है।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति | Key Attendees

इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह (MP Mala Rajya Lakshmi Shah), डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला (MLA Brij Bhushan Gairola), एयर इंडिया एक्सप्रेस प्रबंध निदेशक आलोक सिंह, और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण सीईओ आशीष चौहान (CEO Ashish Chauhan) उपस्थित रहे। फ्लैग ऑफ समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रतिनिधि, एयर इंडिया एक्सप्रेस पदाधिकारी, यात्री और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Shares: