उत्तराखंड

गौकशी गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई, कोतवाली सहसपुर ने 6 आदतन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया | Dehradun Cow Slaughter Gangsters Act Case Sahaspur Police Action 2025

गौकशी गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई, कोतवाली सहसपुर ने 6 आदतन अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया | Dehradun Cow Slaughter Gangsters Act Case Sahaspur Police Action 2025

देहरादून।

उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून (Senior Superintendent of Police Dehradun) ने सभी अधीनस्थों को अपने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त आदतन अपराधियों की पहचान कर गैंगस्टर एक्ट (Gangsters Act) के तहत वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली सहसपुर ने 13 सितंबर 2025 को गौकशी और अवैध पशु कटान में लिप्त 6 आदतन अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई | Action Under Gangsters Act

  • गैंग लीडर: सलमान उर्फ मुल्ला
  • अन्य आरोपी: मुजम्मिल, अमीर उर्फ आमिर उर्फ लालू, रैंचौ उर्फ शहबान उर्फ शाहबान, शादाब उर्फ फोती, उस्मान उर्फ कालु

इसके बाद, मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई में सलमान उर्फ मुल्ला (पुत्र इकराम) और रैंचौ उर्फ शहबान (पुत्र इकरार), दोनों खुशहालपुर सहसपुर के निवासी, को गिरफ्तार किया गया। शेष वांछित अपराधियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपीनिवास स्थान
सलमान उर्फ मुल्लाखुशहालपुर, सहसपुर
रैंचौ उर्फ शहबानखुशहालपुर, सहसपुर

अपराधियों का आपराधिक इतिहास | Criminal History of Accused

1. सलमान उर्फ मुल्ला

  • मु.अ.स. 27/2025: धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधि., थाना सहसपुर
  • मु.अ.स. 11/2025: धारा 305(ए)/331(4)/3(5) BNS, थाना सेलाकुई
  • मु.अ.स. 218/2025: धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर

2. रैंचौ उर्फ शहबान

  • मु.अ.स. 27/2025: धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधि., थाना सहसपुर
  • मु.अ.स. 58/2023: धारा 429 भादवि व 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधि., थाना सहसपुर
  • मु.अ.स. 11/2025: धारा 305(ए)/331(4)/3(5) BNS, थाना सेलाकुई
  • मु.अ.स. 218/2025: धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना सहसपुर

पुलिस टीम | Police Team

  • प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट (Shankar Singh Bisht), कोतवाली सहसपुर
  • वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास रावत (Vikas Rawat), कोतवाली सहसपुर
  • उपनिरीक्षक विवेक राठी (Vivek Rathi), चौकी प्रभारी धर्मावाला
  • उपनिरीक्षक कविंद्र सिंह राणा (Kavindra Singh Rana)
  • कांस्टेबल सुधीर कुमार (Sudhir Kumar)
  • कांस्टेबल कुलदीप सिंह (Kuldeep Singh)
  • कांस्टेबल विकास त्यागी (Vikas Tyagi)
Shares: