उत्तराखंड

श्रीनगर गढ़वाल।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल (Legal Services Authority Nainital) के निर्देशों और जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल (District Judge Pauri Garhwal) के आदेश पर आज बाह्य न्यायालय श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया गया।

इसकी अध्यक्षता सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) कु. अलका (Civil Judge Km. Alka) ने की, जिसमें विद्वान अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे (Advocate Devi Prasad Khare) सदस्य रहे। लोक अदालत ने कुल 193 मामलों का निस्तारण किया, जिसमें 183 फौजदारी वाद और 10 एनआई एक्ट मामले शामिल थे। यह आयोजन न्याय तक आसान पहुंच (access to justice) और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण रहा।

लोक अदालत का विवरण और निस्तारण | Details and Disposal of Cases

राष्ट्रीय लोक अदालत ने 183 फौजदारी वादों (criminal cases) और 10 एनआई एक्ट (Negotiable Instruments Act cases) मामलों का त्वरित निपटारा किया। यह प्रक्रिया आम नागरिकों को त्वरित और किफायती न्याय प्रदान करने में सहायक रही। लोक अदालत का यह प्रयास न्यायिक बोझ (judicial backlog) को कम करने और सामंजस्यपूर्ण समाधान को प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मामलों का प्रकारनिस्तारित संख्या
फौजदारी वाद183
एनआई एक्ट मामले10
कुल193

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति | Key Attendees

लोक अदालत में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्ति और कर्मचारी उपस्थित रहे:

  • प्रमेश चंद्र जोशी (Pramesh Chandra Joshi), अध्यक्ष, बार एसोसिएशन
  • अनूप श्री पांथरी (Anup Shri Panthri), संरक्षक, बार एसोसिएशन
  • जयपाल सिंह नेगी (Jaypal Singh Negi), प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली श्रीनगर
  • ब्रह्मानंद भट्ट (Brahmanand Bhatt), सचिव
  • अधिवक्ता: प्रदीप मैठाणी (Pradeep Maithani), विकास पंत (Vikas Pant), महेंद्र पाल सिंह रावत (Mahendra Pal Singh Rawat), भूपेंद्र पुंडीर (Bhupendra Pundir), सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला (Surendra Prasad Shukla), विकास कठैत (Vikas Kathait), सुधीर उनियाल (Sudhir Uniyal), सुनीता भंडारी (Sunita Bhandari), बलवीर सिंह रौतेला (Balvir Singh Rautela), सुरेंद्र सिंह रौथान (Surendra Singh Rauthan), नितेश भारती (Nitesh Bharti), गौरव उपाध्याय (Gaurav Upadhyay)
  • पीएलवी सदस्य: प्रकाश नेगी (Prakash Negi), पूनम हटवाल (Poonam Hatwal), मानव बिष्ट (Manav Bisht), प्रियंका रॉय (Priyanka Roy)
  • न्यायालय कर्मचारी: निर्मल सिंह (रीडर) (Nirmal Singh Reader), ज्योतिष घिल्डियाल (Jyotish Ghildiyal), शिवानी बिष्ट (Shivani Bisht), सोहन सिंह (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी) (Sohan Singh Class IV), आनंद प्रसाद भारती (Anand Prasad Bharti)

त्वरित और सुलभ न्याय की दिशा में कदम | Step Towards Swift and Accessible Justice

राष्ट्रीय लोक अदालत श्रीनगर गढ़वाल (National Lok Adalat Srinagar Garhwal) ने 193 मामलों का निस्तारण कर न्यायिक प्रक्रिया (judicial process) को तेज करने और आम लोगों को सुलभ न्याय प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह आयोजन विधिक सेवा प्राधिकरण (Legal Services Authority) की पहल का हिस्सा है, जो सामाजिक और कानूनी समाधान को बढ़ावा देता है।

Shares: