श्रीनगर।
बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने आनंद सिंह बुटोला एडवोकेट के पिता स्वर्गीय अवतार सिंह बुटोला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वर्गीय अवतार सिंह बुटोला सहज सुलभ स्वभाव के व्यक्ति थे एवं श्रीनगर शहर के सभी सामाजिक कार्यों में उनका योगदान होता था।
उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है जिसका भरा जाना असंभव है अध्यक्ष परमेश चंद्र जोशी ने भी स्वर्गीय अवतार सिंह बुटोला के निधन पर गहराशोक व्यक्त किया उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अवतार सिंह बुटोला के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है बार एसोसिएशन श्रीनगर उनके निधन पर गहराशोक प्रकट करती है दिनांक 12 सितंबर 25 को बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे।
शोक व्यक्त करने वाले अधिवक्ताओं में संरक्षक अनूप श्री पांथरी,अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी,कृष्णानंद मैठाणी,पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीनगर दीपक भंडारी,पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट,पूर्व सह सचिव प्रदीप मैठाणी,सचिव ब्रह्मानंद भट्ट,महेंद्र पाल सिंह रावत,पूर्व उपाध्यक्ष विवेक जोशी,पूर्व महासचिव विकास पंत,परमानंद मेठाणी,सह सचिव देवी प्रसाद खरे,सुनीता भंडारी,पंकज बहुगुणा,क्षेत्रपाल सिंह भंडारी,अनुज रावत,,सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला,ओम प्रकाश मैठाणी,बलबीर सिंह रौतेला,आरपी थपलियाल,राजेश जैन, रतन सिंह बिष्ट,नितेश,भारती,गौरव,उपाध्याय भूपेंद्र पुंडीर,विकास कठेत,कविता मेवाड़,, सुधीर उनियाल आदि शामिल थे।