रुद्रपुर।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गुरुवार को रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक (district level review meeting) ली। एपीजे सभागार में आयोजित इस बैठक से पहले, उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में पंडित गोविंद बल्लभ पंत जयंती (Govind Ballabh Pant Jayanti) के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जनपद प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न विभागों की गतिविधियों की बारीकी से जांच की और इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार (infrastructure improvement) और शिक्षा गुणवत्ता (education quality) पर विशेष निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा | Public Works Department Review
मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग की गतिविधियों का जायजा लेते हुए अधिशासी अभियंता को आरओबी काशीपुर (ROB Kashipur) के सभी कार्यों को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक काशीपुर (Maharana Pratap Chowk Kashipur) से रामनगर जाने वाली सड़क और अन्य क्षतिग्रस्त मार्गों को मानसून के बाद तत्काल ठीक करने का कार्य सुनिश्चित किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी को एनएच (NH) और लोनिवि (PWD) के कार्यों की निरंतर निगरानी करने का आदेश दिया, ताकि किसी स्तर पर लापरवाही न हो।
विद्युत विभाग और विकास प्राधिकरण पर निर्देश | Electricity Department and Development Authority Directives
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों, विशेषकर स्कूलों के आसपास (schools vicinity), कोई दुर्घटना न हो। इसके लिए लटकती या झूलती तारों को तुरंत सुधारने का आदेश दिया।
विकास प्राधिकरण के प्रस्तावों पर जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। भारत सरकार की जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission) की विस्तृत समीक्षा की गई। अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम को पाइपलाइन बिछाने और सड़क संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करने को कहा। ठेकेदारों को सख्त चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अनुपस्थिति पर कार्रवाई और मनरेगा भुगतान | Action on Absence and MGNREGA Payments
मंत्री गणेश जोशी ने प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी विनोद चंद तिवारी की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और मुख्य विकास अधिकारी को एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा भुगतान को समयानुसार सुनिश्चित करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को मानसून के बाद खराब सड़कों को तत्काल सुधारने और कार्यों की वीडियोग्राफी कराने को कहा। इसके अलावा उद्यान, अमृत सरोवर, जल संस्थान सहित अन्य विभागों की गतिविधियों की भी जांच की।
विभाग | मुख्य निर्देश |
---|---|
लोक निर्माण | आरओबी काशीपुर कार्य पूर्ण करें, क्षतिग्रस्त सड़कें ठीक करें |
विद्युत | लटकती तारें सुधारें, स्कूलों के आसपास सुरक्षा सुनिश्चित |
जल जीवन मिशन | पाइपलाइन और सड़क समस्याओं का समाधान, ठेकेदारों पर सख्ती |
मनरेगा | भुगतान समयानुसार करें |
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति | Key Attendees
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, विधायक शिव अरोरा, तिलक राज बेहड़, मेयर विकास शर्मा, दीपा बाली, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, जिला महामंत्री भाजपा अमित नारंग, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए हिमांशु जोशी, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, डीएसटीओ नफील जमील सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।