उत्तराखंड

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट, चारधाम यात्रा दूसरे चरण की तैयारियां | Badrinath Kedarnath Temple Committee Meeting

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट, चारधाम यात्रा दूसरे चरण की तैयारियां | Badrinath Kedarnath Temple Committee Meeting

देहरादून।

उत्तराखंड के श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (Badrinath Kedarnath Temple Committee) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से उनके शासकीय निवास पर शिष्टाचार भेंट की।

इस दौरान उन्होंने चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) के दूसरे चरण की व्यवस्थाओं, बीकेटीसी के अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement), और त्रियुगीनारायण धाम (Triyuginarayan Temple) को वेंडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

चारधाम यात्रा का अवलोकन | Char Dham Yatra Overview

  • बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि मई-जून में बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
  • बरसात के दौरान प्राकृतिक आपदा (natural disaster) से जानमाल की हानि हुई, जिसका यात्रा पर प्रभाव पड़ा।
  • राज्य सरकार के त्वरित राहत कार्यों से चारधाम यात्रा मार्ग (Char Dham Yatra route) फिर से सुचारू हो गया।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि 6 सितंबर से यात्रा नियमित रूप से संचालित हो रही है। केवल तीन दिनों में श्री बदरीनाथ धाम में 8,421 और श्री केदारनाथ धाम में 17,770 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। अब तक कुल 12,99,880 श्रद्धालु बदरीनाथ और 14,93,170 श्रद्धालु केदारनाथ में दर्शन कर चुके हैं। दोनों धामों में कुल 27,93,050 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। श्राद्ध पक्ष (Shraddh Paksha) के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।

धामतीन दिनों में दर्शनकुल दर्शन
श्री बदरीनाथ धाम8,42112,99,880
श्री केदारनाथ धाम17,77014,93,170
कुल27,93,050

कर्मचारियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट | One Time Settlement for Employees

  • अध्यक्ष ने बीकेटीसी के अस्थायी कर्मचारियों के वन टाइम सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया।
  • मुख्यमंत्री ने शासन को आवश्यक निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।

त्रियुगीनारायण धाम का विकास | Triyuginarayan Temple Development

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विजन के तहत त्रियुगीनारायण मंदिर को वेंडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव।
  • सीमा माता मंदिर (Seema Mata Temple) जोशीमठ के जीर्णोद्धार की मांग।
  • देहरादून में बीकेटीसी कार्यालय के लिए भूमि आवंटन का अनुरोध।
  • धामों में पूजा सामग्री (puja materials) पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध कराने की मांग।

मुख्यमंत्री का आश्वासन | Chief Minister’s Assurance

मुख्यमंत्री धामी ने सभी सुझावों पर सकारात्मक रुख अपनाया और शासन स्तर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने चारधाम यात्रा को और अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Shares: