श्रीनगर गढ़वाल।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पौड़ी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, कुमारी अलका की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आज, दिनांक 9 सितंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर गढ़वाल में संपन्न हुआ।

शिक्षकों का सम्मान और विधिक ज्ञान का प्रसार:
इस अवसर पर, कुमारी अलका ने उपस्थित सभी शिक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें महत्वपूर्ण विधिक जानकारी प्रदान की। यह सम्मान शिक्षकों के बहुमूल्य योगदान और समाज में उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक जरिया था।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति और संस्थाएं:
इस विधिक शिविर में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, सचिव बह्मनन्द भट्ट के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के सम्मानित अध्यापकगण उपस्थित रहे। इनमें शामिल थे:
- सुमनलता पंवार (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्रीनगर)
- मुकेश काला (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीकोट)
- मुकेश बहुगुणा (राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जोगड़ी)
- शालिनी (गुरूकुल विद्यालय, भक्तियाना, श्रीनगर)
- मुकेश मैठाणी (शिशु मंदिर, श्रीनगर)
- मंजूलता बिष्ट (जूनियर हाई स्कूल, डांग)
- रेखा नेगी (प्राथमिक विद्यालय, डांग)
- कृति (सेंट्रल स्कूल, श्रीनगर)
- भीमराज बिष्ट (सरस्वती विद्या मंदिर, श्रीकोट)
- किरन बहुगुणा (नंदन नगर पालिका, श्रीनगर)
इसके अतिरिक्त, पी.एल.वी. सदस्यगण पूनम हटवाल, रोशनी देवी, प्रकाश नेगी, मानव बिष्ट, और प्रियंका रॉय भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।