उत्तराखंड

लक्सर में भारी बारिश (heavy rainfall) की चेतावनी: जिला आपदा प्रबंधन की बैठक, जलभराव से निपटने की तैयारी

Laksar: District Disaster Management Meeting Held Amidst Red Alert for Heavy Rainfall; Preparedness for Waterlogging Discussed

लक्सर। मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट (Red Alert) एवं भारी वर्षा (heavy rainfall) के मद्देनजर जनपद में जलभराव की स्थिति एवं किसी घटना से निपटने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में तहसील सभागार लक्सर में जिला आपदा प्रबंधन (District Disaster Management) की बैठक आहूत की गई जिसमें जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

जलभराव से निपटने के लिए समन्वय आवश्यक

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तहसील लक्सर जलभराव की दृष्टिगत संवेदनशील (vulnerable to waterlogging) है। इसके लिए यह जरूरी है कि यदि भारी वर्षा के कारण किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है तो जलनिकासी (water drainage) के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय (coordination) के साथ कार्य करते हुए जलनिकास का कार्य त्वरित गति से किया जाए।

क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का तत्काल आंकलन

उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि भारी वर्षा के कारण यदि कोई परिसंपत्ति एवं परियोजना क्षतिग्रस्त होती है तो उसका तत्काल आंकलन (immediate assessment) करते हुए आंकलन प्रस्ताव फोटोग्राफ सहित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति एवं कोई घटना घटित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय एवं तहसील कार्यालय के कंट्री रूम एवं बाढ़ चौकियों के कंट्रोल रूम में तत्काल सूचना उपलब्ध करना सुनिश्चित करे ताकि तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

राहत शिविरों में सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें

उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जलभराव की स्थिति एवं कोई घटना घटित होने पर लोगों को बनाए गए राहत शिविरों (relief camps) में पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके लिए उन्होंने सभी राहत शिविरों में खाद्य सामग्री, बिस्तर, पानी, विद्युत एवं शौचालय की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

विद्युत और पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश

उन्होंने विद्युत विभाग, जल संस्थान एवं पेयजल निगम को निर्देश दिए हैं कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल विद्युत व्यवस्था सुचारू की जाए तथा क्षेत्र में फील्ड कर्मचारियों से झूलती तारों का भी निरीक्षण किया जाए। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने पर पेयजल आपूर्ति तत्काल सुचारू कराई जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:

बैठक में उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, तहसीलदार लक्सर, सीओ लक्सर नताशा सिंह, डीएसओ तेजबल सिंह, एसीएमओ डॉ अनिल वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल देवेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विमल कुमार, तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Shares: