उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे खटीमा: राज्य आंदोलन (Statehood movement) की बरसी में होंगे शामिल, नानकसागर बांध का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे खटीमा: राज्य आंदोलन (Statehood movement) की बरसी में होंगे शामिल, नानकसागर बांध का किया निरीक्षण

CM Dhami Visits Khatima: To Attend Statehood Movement Anniversary, Inspects Nanak Sagar Dam

खटीमा(उधम सिंह नगर)।

राज्य आंदोलन (Statehood movement) के दौरान एक सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड (Khatima Golikand) की बरसी कार्यक्रम में शामिल होने को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार की शाम को खटीमा दौरे पर पहुंचे। इससे पूर्व सड़क मार्ग से खटीमा पहुंचने पहले सीएम ने नानकमत्ता बैराज कंट्रोल रूप का निरीक्षण कर बरसात के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने खटीमा लोहियाहेड स्थित सीएम कैंप कार्यालय व निज आवास में आमजनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही उनके निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए। सीएम एक सितंबर को राज्य आंदोलन के दौरान हुए खटीमा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

मानसून की तैयारियों का जायजा: बांधों की सुरक्षा पर जोर

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर रविवार की शाम अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे। सड़क मार्ग से खटीमा आने के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता जलाशय (Nanak Sagar dam) का भी स्थलीय निरीक्षण किया। सीएम धामी ने मानसून के दृष्टिगत नानकसागर बांध एवं आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता से बांध की स्थिति, जलस्तर, बाढ़ नियंत्रण की तैयारियों तथा सुरक्षा उपायों (safety measures) की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मानसून काल में हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना आवश्यक है ताकि किसी भी प्रकार से जनजीवन प्रभावित न हो।

अधिकारियों को दिए निर्देश: आपदा प्रबंधन पर विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने नानकसागर स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाँध एवं जल निकासी की स्थिति पर लगातार कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन (disaster management) की दृष्टि से समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँ तथा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी व्यवस्था और मजबूत की जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि मानसून के दौरान किसी भी तरह की आपदा की स्थिति से जनता को सुरक्षित रखा जाए। इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को जनता को समय-समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराने, अलर्ट जारी करने और आवश्यक संसाधन पहले से उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इससे पहले सड़क मार्ग से खटीमा आ रहे सीएम ने नानकमत्ता के पूर्व विधायक डॉक्टर प्रेम सिंह राणा के आवास पहुंचकर पितृ शोक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वागत और जनसंवाद: समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन

वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। सीएम धामी ने सीएम कैंप कार्यालय लोहियाहेड व निज आवास नगरा तराई में जनप्रतिनिधियों व आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी रविवार को खटीमा स्थित अपने निज आवास नगरा तराई में रात्रि विश्राम करेंगे, वहीं सोमवार को राज्य आंदोलन के दौरान हुए खटीमा की बरसी कार्यक्रम में शिरकत कर राज्य आंदोलन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:

पदनामविभाग/संस्था
जिला पंचायत अध्यक्षअजय मौर्यजिला पंचायत
मेयरविकास शर्मानगर निगम
नगर पालिका अध्यक्षरमेश चंद्र जोशीनगर पालिका खटीमा
जिलाध्यक्ष भाजपाकमल जिंदलभाजपा
दर्जा मंत्रीअनिल कपूर डब्बू
फरजाना बेगम
जिलाधिकारीनितिन सिंह भदौरियाजिला प्रशासन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकमणिकांत मिश्रापुलिस
उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरणजय किशन
मुख्य विकास अधिकारीदिवेश शाशनीविकास प्राधिकरण

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा कमल जिंदल, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण जय किशन, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Shares: