उत्तराखंड

श्रीनगर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए बैठक

श्रीनगर में 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए बैठक

श्रीनगर।

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार, श्रीनगर में 13 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारी के लिए 4 सितंबर 2025 को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अनुज कुमार (क्षेत्राधिकारी श्रीनगर), जयपाल सिंह नेगी (एस.एच.ओ. श्रीनगर), परमजीत सिंह (उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक), गौरव बहुगुणा (भारतीय स्टेट बैंक), मुकेश काला (बी.आर.सी.) और पी.एल.वी. सदस्य पूनम हटवाल, रोशनी रतूड़ी, प्रियंका रॉय, प्रकाश सिंह नेगी, मानव आदि उपस्थित थे।

बैठक में 13 सितंबर को होने वाली लोक अदालत के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।

Shares: