उत्तराखंड

38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मौली और मशाल के जनपद में पधारने पर समुचित व्यवस्थाएं करें: डीएम


पौड़ी:

38वें राष्ट्रीय खेलों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए शुभंकर मौली 20 जनवरी को पौड़ी पहुंचेगा। शुभंकर मौली दो दिनों तक, 20 और 21 जनवरी को, जनपद के सभी प्रमुख ब्लाकों और शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित करेगा। इसके बाद 22 जनवरी को, खेलों की मशाल कोटद्वार पहुंचेगी, जहां इसे हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया जाएगा।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

बुधवार को एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शुभंकर मौली और मशाल के आगमन के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रचार वाहन के यातायात प्लान और प्रतिभागियों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिया कि 07 जनवरी तक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

इसके अलावा, 24 जनवरी को पौड़ी के रामलीला मैदान में होने वाले पाण्डवाज शो के लिए टेंट, सफाई और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है, इसलिए इसका प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए। इसमें विद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाए।

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि तीन केन्टर के माध्यम से शुभंकर, लोगो, जर्सी और टैगलाइन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 20 जनवरी को पौड़ी पहुंचने के बाद, ये वाहन 21 जनवरी तक जिले के सभी विकास खंडों में घूमेंगे। मशाल का फ्लैग ऑफ 22 जनवरी को कोटद्वार से होगा। इसके बाद मशाल कोटद्वार से दुगड्डा, लैंसडाउन होते हुए जयहरीखाल पहुंचेगी। 23 जनवरी को मशाल जयहरीखाल से गुमखाल, सतपुली, पाठीसेंण, अगरोड़ा होते हुए पौड़ी पहुंचेगी, जहां पाण्डवाज शो आयोजित होगा। रात्रि विश्राम खिर्सू में होगा। 24 जनवरी को खिर्सू से श्रीनगर के लिए मशाल रैली निकलेगी और 25 जनवरी को देहरादून के लिए रवाना होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, जिला युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र सिंह फोनिया, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.