जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में लंबे समय बाद भर्ती की तैयारी की जा रही है। जूनियर अकाउंटेंट, जूनियर असिस्टेंट अकाउंटेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर लॉ ऑफिसर के 110 पदों पर भर्तियां की जाएगी। दरअसल, जेडीए में कुल 110 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से जूनियर लॉ ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती RPSC की ओर से प्रस्तावित है। वहीं, 100 पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रस्तावित है।
जिला पंचायतों का कार्यकाल खत्म, निवर्तमान अध्यक्ष बनेंगे प्रशासक
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया- जेडीए की ओर से अलग-अलग पदों के लिए भर्ती का करने का प्रस्ताव आया है। इनमें जूनियर अकाउंटेंट के 15, जूनियर असिस्टेंट (LDC) के 75 और स्टेनोग्राफर के 10 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए समान पात्रता परीक्षा के प्रावधान के तहत भविष्य में होने जा रही भर्तियों में इसे संयुक्त परीक्षा के रूप में शामिल किया जाएगा।
42 साल में 66% से ज्यादा पद खाली बता दें कि जेडीए में लगभग 1900 कर्मचारियों की स्ट्रेंथ है। रिटायरमेंट के चलते गठन से अब तक लगभग 42 साल में 66 % से अधिक पद खाली हो गए हैं। वहीं, मौजूदा स्टाफ में भी बड़ी संख्या में दूसरे विभागों से आए कर्मचारी शामिल है। ऐसे में खाली पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा गया है।