उत्तराखंड

भीषण हादसे के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने चार कार चालकों सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,

भीषण हादसे के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने चार कार चालकों सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
देहरादून में हुए भीषण हादसे के बाद शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने चार कार चालकों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी का मेडिकल कराते हुए कार्रवाई की गई है। वहीं, रानीपुर क्षेत्र के शिवालिकनगर में शराब के नशे में धुत होकर रॉन्ग साइड बाइक चला रहे एक पियक्कड़ ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक घायल हो गए, एक के पैर में फ्रैक्चर आया है। हादसे के बाद अपनी गलती छुपाने और राहगीरों के हाथों पिटाई से बचने के लिए शराबी ने अलग ही ट्रिक अपनाई। वह बेहोशी का नाटक कर काफी देर तक सड़क पर पड़ा रहा। बाद में पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।
एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों ने अलग-अलग जगह पर नशे में वाहन चलाने वालों की चेकिंग की। इस दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे 4 कार सवार और एक बाइक सवार का मेडिकल कराते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी आरोपियों के वाहन भी सीज कर दिए गए हैं। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
गिरफ्तार आरोपी
1- अजय कुमार उर्फ दीपक कुमार पुत्र राजकुमार नि0 रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार
2- विनोद कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह नि0 केशवपुरी थाना डोईवाला देहरादून
3- मेहराज पुत्र जरीफ नि0 घोसियान मौहल्ला ज्वालापुर हरिद्वार
4- मनीष सिंघल पुत्र नरेश चन्द नि0 346/1 सिविल लाईन रूडकी हरिद्वार
5- विपिन पुत्र यशपाल चौहान नि0 सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार
—————-
पुलिस टीम
1. प्र0नि0 कमल मोहन भण्डारी, कोतवाली रानीपुर
2. उ0नि0 विकास रावत, कोतवाली रानीपुर
3. अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, कोतवाली रानीपुर
4. अ0उ0नि0 मोहन सिंह, कोतवाली रानीपुर
5. कोतवाली रानीपुर पुलिस कर्मचारी गण
—————-
सुबह-सुबह शराब पीकर दौड़ाई बाइक
हरिद्वार: शिवालिक नगर में गलत दिशा में बाइक दौड़ा कर टक्कर मारने वाला आरोपी नशे में धुत्त था। इस मामले में संदीप कुमार निवासी कोटा मुरादनगर धनौरी ने पुलिस को तहसील देकर बताया कि वह अपने साथी दीपक कुमार निवासी कोटा मुरादनगर के साथ ड्यूटी पर शिवालिक नगर की ओर आ रहा था। तभी फ्लोरा होटल के सामने बाइक नंबर UK08 AN 0937 पर सवार व्यक्ति ने रॉन्ग साइड आकर सामने से टक्कर मार दी। जिससे हम दोनों घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि टक्कर मारने वाला व्यक्ति नशे मे घुत था। हादसे के बाद दीपेश चंद प्रसाद , अवनीश आदि ने नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। पैर मे फ्रेक्चर आने के चलते जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। आरोपी ने नशे में तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार कर चोट पहुंचाई है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की बाइक कब्जे में ले ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.