उत्तराखंड

उपभोक्ताओं को मिल रही नियमित बिजली, कोई रोस्टिंग नहीं: एमडी अनिल कुमार

देहरादून

ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार का कहना है कि विद्युत उपभोक्ताओं के लिये उत्तम गुणवत्ता एवं उचित दरों पर बिजली की उपलब्धता के लिए यूपीसीएल हमेशा से कटिबद्ध है। .उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही मांग तथा बाजार से चुनौती पूर्ण प्रतिस्पार्धात्मक परिस्थितियों के बावजूद यूपीसीएल पूरे प्रदेश में हर गांव, हर घर तक सुचारू रूप से विद्युत की मांग की आपूर्ति सतत् बनाये रखने हेतु संकल्पित है। इनोवेटिव पावर पर्चेज स्ट्रेटजी के फलस्वरूप आज यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर के विरल-अविरल उद्योगों, शहरों, दूर दराज गाँवों में सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाये रखने में सफलता प्राप्त की है। जागरूक जनमानस के सहयोग तथा शासन एवं उत्तराखण्ड सरकार के मार्गदर्शन में ही ऐसी विद्युत आपूर्ति प्रदान किया जा पाना संभव हो पा रहा है।

आज उत्तराखण्ड के शहरों, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों तथा उद्योगों में विज्ञप्ति जारी किये जाने तक यूपीसीएल स्तर से कोई शेड्यूल रोस्टरिंग नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कल एक दिसंबर में कुल अनुमानित विद्युत माँग 38.16 मिलियन यूनिट की है जिसमें विभिन्न स्त्रोतों से यूपीसीएल द्वारा अनुमानित विद्युत मांग के सापेक्ष विद्युत की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित की जायेगी। उपरोक्त के अनुसार यूपीसीएल के स्तर से कल किसी भी प्रकार की कटौती सम्भावित नहीं है। उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार की अपरिहार्य स्थिति में विद्युत की उपलब्धता में कमी होने पर रियल टाइम में Energy Exchange के माध्यम से विद्युत क्रय कर प्राविधानित की जायेगी।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.