उत्तराखंड

बनियावाला की छठवें दिन की रामलीला में सीता हरण का मंचन

आर्केडिया ग्रांट के बनियावाला में चल रही रामलीला का छठवां दिवस है। आज के मुख्य अतिथि इंदरपाल सिंह रावत, शकुंतला देवी रावत, एवं कैप्टन बलबीर सिंह ने आज की रामलीला का शुभारंभ किया, रामलीला कमेटी द्वारा कीर्तन मंडली का उचित स्वागत किया गया। साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय जनता भी उपस्थित रही।

आज की लीला का मंचन पंचवटी से होता है, जहां पर राम लक्ष्मण सीता सहित विश्राम कर रहे हैं। तभी शूर्पणखा आती है, और राम लक्ष्मण के रुप को देखकर मोहित हो जाती है। उनको रिझाने लगती है। आखिर जब राम लक्ष्मण नहीं मानते तो सुपर्णखा अपने राक्षसी रूप में आकर सीता पर झपट पड़ती है, तभी लक्ष्मण उसके नाक कान काट लेता है। उसके बाद सुपर्णखा खर दूषण के पास जाती है और कहती है कि पंचवटी दो सुंदर तपस्वी आए हैं, उन्होंने मेरे नाक कान काट लिए। उसके बाद खर दूषण, राम लक्ष्मण को युद्ध के लिए ललकारते हैं, और दोनों मारे जाते हैं। उसके बाद सुपर्णखा रावण के दरबार में पहुंचती है और कहती है वन में दो सुंदर वनवासी और उनके साथ एक सुंदर स्त्री जिसका नाम सीता है आए हैं। उन्होंने मेरी ये हालत करी है। सीता का नाम सुनते ही रावण सीता को लंका में लाने की सोचता है, और वो मारीच के पास जाता है और कहता है कि मामा तुम्हारी सहायता चाहिए। फिर मारीच की सहायता से सीता हरण कर लंका ले जाता है।

लीला को देखने बनियावाला ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों से बढ़ोवाला, ग्रासफार्म, श्यामपुर प्रेमनगर, कारगी, और देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में रामलीला देखने आ रहे हैं।

बताते चलें कि इस रामलीला का मंचन सत्याश्रय रामलीला कमेटी, राठ युवा मंच, ढाईज्युली, कंडारसूं, बालीकंडारसूं के युवाओं द्वारा किया जा रहा है।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.