उत्तराखंड

पौड़ी:-पल्स पोलियो अभियान: 8 दिसंबर से शुरू होगा पोलियो ड्रॉप अभियान, 0-5 वर्ष के बच्चों को मिलेगी खुराक।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
  • 08 दिसम्बर को 66332 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
  • मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
  • वंचित रहे गये बच्चों को 09 व 10 दिसम्बर को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो

पौड़ी:- पल्स पोलियो की बैठक विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि 08 दिसम्बर को जनपद के अंतर्गत सभी 0-05 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी और वंचित रह गये बच्चों को 09 व 10 दिसम्बर को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

बुधवार को आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि जनपद के किसी भी क्षेत्र में एक भी बच्चा पल्स पोलियो से वंचित नहीं होना चाहिए, इस बात को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को विकासखंड तथा अपने स्थानीय स्वास्थ्य कार्मिकों की सहायता से बच्चों व परिवार से जुड़ा अद्यतन डेटा लेकर उसी अनुरुप बच्चों को कवर करने की रणनीति बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा सहित अन्य विभागों को भी पल्स पोलियो से बच्चों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने के लिए अपनी ओर से भी आवश्यक सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने 08 दिसम्बर रविवार को प्रत्येक विद्यालय को खुला रखने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिये।

इस दौरान बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अवगत कराया कि 08 दिसम्बर रविवार को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी तथा वंचित रहे गये बच्चों को 09 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2024 तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। यह भी बताया कि जनपद में 0-5 वर्ष के 66332 बच्चों को पोलियो पिलाई जाएगी। कुल बूथों की संख्या 531, घर-घर भ्रमण हेतु कुल टीमों की संख्या 1062 व सुपरवाइजरों की संख्या 106 है।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, बाल विकास अधिकारी देवेंद्र थपलियाल सहित सुशील कुमार, प्रीति आदि उपस्थित थे

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.